26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: पाखी की वजह से सई ने खोया अपना बच्चा! भवानी हुई इस बात से नाराज

शो में गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि भवानी गुस्से में पाखी को सई को कोसने के लिए डांटती है. वो कहती है इस वजह से सई डिप्रेशन में चली गई और इस वजह से सब हुआ.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी इमोशनल है. चव्हाण परिवार अपने बेटे सम्राट को खो चुके है. सम्राट की डेड बॉडी को देखकर पूरी फैमिली सदमे में है. भवानी कहती है कि मरने की उसकी बारी थी, लेकिन इसके बजाय सम्राट इस दुनिया से चला गया. ओंकार, सम्राट की मां मानसी को लेकर परेशान है.

मानसी की हालत खराब

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि ओंकार को मानसी की फ्रिक है कि उनका क्या हाल होगा. वो कहता ही उन्होंने पले अपने पति और अब अपने बेटे को खो दिया. मानसी की हालत खराब होती जाती है. सई से वो कहती है कि उसने हमेशा उसका साथ दिया और उसने सम्राट की जान ले ली. मानसी, सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार मानती है. इधर पंडित जी के निर्देश पर विराट सम्राट के अंतिम संस्कार करता है.

विराट हुआ इमोशनल

विराट, सम्राट के साथ बिताए मस्ती भरे पलों को याद कर खूब रोने लगता है. पाखी को सम्राट के साथ अपना आखिरी पल याद आता है. पूरा परिवार सम्राट की फोटो के सामने बैठा होता है. सई को वहां देखकर पाखी अपना होश खो बैठती है और उसे घर से जाने के लिए कहती है. पाखी, सई से कहती है कि उसका चेहरा उसे सम्राट को खोने की याद दिलाता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई से शादी करने पर अड़ा जगताप,घूस लेने के आरोप में विराट पहुंचा जेल
सई ने खोया अपना बच्चा

विराट, पाखी से कहता है कि सई मां बनने वाली है और ऐसे हालत में वो उसे घर छोड़ने के लिए नहीं कहती. वहीं, टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सई अपना बच्चा खो देगी. भवानी गुस्से में पाखी को सई को कोसने के लिए डांटती है. वो कहती है इस वजह से सई डिप्रेशन में चली गई और इस वजह से सब हुआ. भवानी, पाखी को अपने घर से बाहर निकलने के लिए कहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel