Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में जब लीप आया था तो इसमें परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर की एंट्री हुई थी. उसके बाद शो की कहानी नये अंदाज में मेकर्स ने दर्शकों के सामने पेश की. दर्शकों को ये नयी कास्ट और कहानी ने अपनी ओर नहीं खींचा और इसकी टीआरपी गिर गई. सीरियल टीआरपी लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आने लगी. जिसके बाद मेकर्स ने फिर से भाविका शर्मा उर्फ सवी की एंट्री कराई, इस उम्मीद में की टीआरपी में सुधार आ सकें. हालांकि फैंस वैभवी यानी तेजू को बहुत मिस करते हैं. शो में उनकी वापसी फिर से होगी या नहीं, इसपर उन्होंने रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में वैभवी हंकारे की होगी वापसी?
गुम है किसी के प्यार में मेकर्स में वैभवी हंकारे के किरदार की मौत करवा दी थी. हालांकि उनके चाहने वालों ने फिर से उम्मीद लगाई है कि वह वापस आएगी. सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चा है कि पब्लिक डिमांड पर मेकर्स तेजू को वापस ले आएंगे. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब वीडियो पर अपनी वापसी को लेकर कि कहा उनका कोई प्लान वापस शो में आने का नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेकर्स प्लान करेंगे तो वह वापस आ सकती हैं, लेकिन फिलहाल अभी वह इसके बारे में सोच नहीं रही है. उन्होंने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह आगे क्या करेंगी, लेकिन वह इस बारे में अपने फैंस को जरूर अपडेट देगी.
सई अपनी मां सवी की ऐसे करेगी मदद
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई अपनी मां को पैसों की तंगी से जूझते हुए देखकर दुखी हो जाती है. सई अपनी गुल्लक के पैसे उसे दे देगी, ताकि उससे उसकी हेल्प हो सकें. सवी ये देखकर काफी भावुक हो जाती है और सई को गले लगा लेती है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि सवी, नील और सई के रिश्ते से खुश नहीं है. स्पोर्ट्स डे के दौरान सई दुखी हो जाएगी ये सोचकर कि उसके पास कोई पिता नहीं है. नील उसे दिलासा देगा कि वह उसके पास है.
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?