Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर नजर आते थे. हालांकि वैभवी हंकारे के किरदार को मेकर्स ने एक एक्सीडेंट में मरा दिया. अब उनका ट्रैक खत्म हो चुका है और भाविका शर्मा आ गई है. वैभवी के जाने से उनके चाहने वाले काफी दुखी है. फरवरी 2025 में ही शो में एक्ट्रेस आई थी और इतनी जल्दी शो से उनका ट्रैक खत्म कर दिया गया. अब वैभवी ने शो छोड़ने के बाद एक भावुक पोस्ट लिखा है.
गुम है किसी के प्यार में को छोड़ने पर भावुक हुई वैभवी हंकारे
गुम है किसी के प्यार में फेम वैभवी हंकारे ने अपने इंस्टाग्राम पर परम सिंह और सनम जौहर के साथ तसवीरें पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, जब मैं अब अलविदा कहने के लिए रुकती हूं तो मेरा दिल प्यार और आभार से भर जाता है. तेजस्विनी का किरदार निभाना सिर्फ एक रोल नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा सफर था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी. इस सफर ने मुझे पर्दे के पीछे एक परिवार दे दिया. हर सीन, हर डायलॉग और हंसी-आंसुओं से भरे पल ने मुझे अंदर से बदल दिया. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, उन सभी दर्शकों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने तेजस्विनी को अपनाया, उसकी तकलीफ, ताकत और प्यार को समझा. आप सभी की दुआओं और प्यार ने उसे जिंदा किया.
वैभवी हंकारे बोली- हमारी आंखों से आंसू बहने लगे
वैभवी हंकारे ने लिखा, जिस दिन मुझे कहानी में बदलाव के बारे में पता चला, उसी दिन वह अपराजिता का पौधा जो मैंने कभी लगाया था खिल गया. मुझे खुशी है कि आप सब ये बात जानते हैं कि मैंने वही किया जो मुझसे कहा गया. मैं हमेशा सनम जौहर, परम सिंह और साईं देवधर की केयर और सपोर्ट को याद रखूंगी. जब हमें यह खबर मिली, तो हम तीनों ने बिना कुछ कहे एक गहरा हग किया और हमारी आंखों से आंसू बहने लगे. ढेर सारी यादों और नम आंखों के साथ, तेजस्विनी अब विदा ले रही है. वैभवी ने तीन महीने तक ये किरदार निभाया. उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी