Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लीप आ चुका है और नये कास्ट की एंट्री हो चुकी है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि तेजू को ऋतुराज से प्यार हो गया है. तो दूसरी तरफ नील, तेजू से प्यार करने लगा है. नील के परिवार वाले उसके लिए लड़की पसंद कर चुके हैं. वह चाहते हैं कि नील लड़की से मिले. हालांकि शो में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा जब तेजू के पिता उसकी शादी नील से फिक्स कर देंगे. वह कहेंगे ये उनकी आखिरी इच्छा है. इस बीच सीरियल में एक नयी एंट्री हो चुकी है. एमन कालिया शो में नील प्रधान के भाई का किरदार निभा रहे हैं.
अमन कालिया को कैसे मिला यश प्रधान का किरदार?
इंडिया फोरम से बात करते हुए एमन कालिया ने बताया कि उन्हें गुम है किसी के प्यार में काम करने का मौका कैसे मिला. इसपर एक्टर ने बताया कि, मैंने एक्टर्स ग्रुप में ऑडिशन का पोस्ट देखा था. इसमें यश प्रधान के किरदार के लिए कॉस्टिंग कॉल था. मैंने इसकी तैयारी की और एक सेल्फ टेप भेजा. उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया और उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया. मैं वहां पहुंचा और उन्होंने मुझे बताया कि मैं फाइनल हो गया हूं. उसके बाद मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया गया और मुझे किरदार मिल गया.
गुम है किसी के प्यार में आई गिरावट को लेकर क्या कहा एक्टर ने
जब एमन कालिया से शो की टीआरपी रेटिंग में आई गिरावट को लेकर पूछा गया कि क्या उनपर दबाव है. इसपर एक्टर ने कहा, ये मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं करता. सच कहूं तो मैं इसे एक मोटिवेशन की तरह देखता हूं ना कि प्रेशर की तरह. शो जब से शुरू हुआ है तब से दर्शक नये किरदारों और कहानी से जुड़ रहे है. यह कहा जा रहा है, हमारे पास एक लक्ष्य है – हम शो को उसके पिछले स्तर पर वापस लाना चाहते हैं. पहले के कास्ट ने हाई स्टैंडर्ड सेट किया है और हमें कम से कम एक स्टेप आगे जाना है. हम इसे दबाव के रूप में नहीं बल्कि एक चुनौती और प्रेरणा के रूप में नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: ऋतुराज या नील, किसकी किस्मत में होगी तेजू? परिवार वालों ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या ऋतुराज की बेरुखी होगी नील और तेजू की शादी की वजह? दोनों की किस्मत में क्या है लिखा