28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Raveena Tandon : ‘आतिश’ के सेट पर रवीना-करिश्मा कपूर में हुई थी हाथापाई, आजतक नहीं होती है बात

Happy Birthday Raveena Tandon : बॉलीवुड की मशहूर अदाकार रवीना टंडन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री ने साल 1991 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से डेब्यू किया था.

Happy Birthday Raveena Tandon : बॉलीवुड की मशहूर अदाकार रवीना टंडन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 90 के दशक में रवीना ने कई सारे सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अभिनेत्री को फिल्म ‘मोहरा’ के बाद नई पहचान मिली.

रवीना ने शुरूआती दौर में कई सारे रोल किए, जिन्होंने उनको एक अलग पहचान दिलाई. साल 1991 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (Pathar Ke Phool) से रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने डेब्यू किया था. रवीना टंडन की ये डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी

इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘दुल्हे राजा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने समय के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ कापी सुपरहिट रही.

Also Read: Happy Birthday Parineeti Chopra: जब अपनी ही फोटो देखकर परिणीति चोपड़ा को होती थी घबराहट, ये थी वजह

फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर की चर्चा जोरो पर रहती है. रवीना का नाम भी बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार के साथ जुड़ा था. रवीना की फिल्म के सेट पर एक हिरोईन के साथ हाथापाई भी हुई थी. बताया जाता है कि फिल्म ‘आतिश’ के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के बीच हाथापाई हो गई थी. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे से बात भी नहीं किया था.

इस बात का खुलासा ‘कॉफी विद करण’ में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने किया था. फराह ने कहा था कि वह फिल्म आतिश में एक गाना कर रही थी. किसी बात पर मैंने देखा कि दोनों एक दूसरे को अपनी विगों से मार रही हैं. बाद में एक विग से मार रही थी, तो दूसरी अपने हील से मार रही थी.

करिश्मा और रवीना के बीच फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के दौरान भी किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करती थी. लेकिन सेट पर सबको इस बात की हैरानी होती थी, कि बिना बात किए दोनों कैसे सारे शॉट्स दे रही है. रवीना ने ये भी खुलासा किया था कि राजकुमार संतोषी ने दोनों का पैचअप कराने की कोशिश की भी की थी. बाद में उनकी बेटियों के कारण दोनों में सुलह हो गई.

Also Read: Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज, NCB करेगी विरोध

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel