22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं….नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी Heeramandi

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ने नेटफ्लिक्स पर शानदार शुरुआत की है. 1 मई को रिलीज हुई हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बन गई है. इसने 4.5 मिलियन व्यूज हासिल किए और केवल पहले सप्ताह में 33 मिलियन व्यूअरशिप घंटे जमा किए.

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी दुनिया में चमक रही है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख स्टारर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बनकर उभरी है.

2 1
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 9

दरअसल, अपने ग्रैंड सेट और दमदार कहानी के लिए सराही जा रही यह वेब सीरीज 43 देशों में टॉप 10 चार्ट में ट्रेंड कर रही है. नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट की बात करें तो यह सीरीज दूसरे स्थान पर है.

3
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 10

हीरामंडी को 4.5 मिलियन बार देखा गया, जिसमें 33 मिलियन दर्शकों की संख्या जमा हुई. इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है.

5 1
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 11

संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के सुपरहिट होने पर बात की और खुशी जाहिर की थी कि दर्शकों को ये वेब सीरीज पसंद आ रही है.

Also Read- रामलीला के लिए भंसाली ने एक भिखारी से खरीदी थी शॉल, Heeramandi की मेकिंग भी है काफी दिलचस्प, कॉस्ट्यूम डिजाइनर चंद्रकांत सोनावणे ने किया खुलासा 

Heeramandi 1 1
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 12

उन्होंने कहा, “हीरामंडी प्यार का परिश्रम रहा है और मैं सीरीज में काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. मुझे अपनी पहली सीरीज में नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने की खुशी है और मैं भारत और विश्व स्तर पर दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना से अभिभूत हूं.”

Also Read- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको

Heeramandi 3
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 13

‘हीरामंडी’ भारत के स्वतंत्रता-पूर्व युग, विशेष रूप से 1920 और 1940 के बीच की बैकग्राउंड पर आधारित है. यह शो हीरामंडी क्षेत्र में वेश्याओं के जीवन को चित्रित करता है.

Heeramandi 4
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 14

हीरामंडी‘ के कलाकारों में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के सभी के दिलों को जीत लिया.

Heeramandi 2
सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं…. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी heeramandi 15

इसके अलावा वेब सीरीज में फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए.

Also Read- Heeramandi: भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी हीरामंडी को मिल रहा ढेर सारा प्यार, संजय लीला भंसाली बोले- मुझे लगता है हम…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel