26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heeramandi में अपनी एक्टिंग के लिए बार-बार ट्रोल होने पर शर्मिन सहगल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एहसास हुआ कि…

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की हर तरफ चर्चा हो रही है. जहां बाकी स्टारकास्ट की एक्टिंग की सबने तारीफ की, वहीं आलमजेब का रोल निभाने वाली शर्मिन सहगल को काफी ट्रोल किया गया. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.

Heeramandi: भले ही हीरामंडी: द डायमंड बाजार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन वेब सीरीज आज भी सुर्खियों में बनी हुई है. जहां मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल जैसे कलाकार की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही हैं, वहीं शर्मिन सहगल, जिन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया था उन्हें अपने किरदार के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा.


ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर क्या बोली शर्मिन शहगल
हीरामंडी की रिलीज के एक महीने बाद भी शर्मिन ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होती रही. नेगेटिविटी इतनी बढ़ गई कि शर्मिन ने अपने सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया. अब एक्ट्रेस ने फाइनली इस पर बात की है. न्यूज 18 संग बात करते हुए शर्मिन ने कहा, ”दिन के अंत में दर्शक ही राजा होते हैं और एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में, इसे स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है. उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है, मैं चीजों को पॉजिटिविटी से लेती और सीखती हूं.”

Also Read- Heeramandi में शर्मिन सहगल को ‘आलमजेब’ के रोल में कास्ट करने पर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह मेरी भांजी…

Also Read- Heeramandi 2 बनाने को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वेब सीरीज कभी दोबारा नहीं….


शर्मिन बोली- पॉजिटिव रिव्यू पर ध्यान देने शुरू किया
शर्मिन का मानना ​​है कि जितने पॉजिटिव कमेंट थे, उतनी ही नेगेटिव भी थे. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने आलमजेब के किरदार के लिए अपना सब कुछ दे दिया था. हम बुरे चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन मेरे कैरेक्टर में कई यूनिक चीजें भी थी, जिसपर किसी ने भी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा.” शर्मिन ने कहा, हीरामंडी की रिलीज के बाद मैं वेब सीरीज के आसपास की चीजों से दूर रहती थी. हालांकि कुछ हफ्ते पहले ही हर चीज को पढ़ने का फैसला किया. एक समय था जब मैं बहुत सी रिव्यू पर ध्यान नहीं दे रही थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे, मुझे एहसास हुआ कि मैं उस बहुत सारे प्यार को भी खो रही थी, जो मुझे मिल रहा था. मैंने अब उस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में, मैंने यह सब देखने का निर्णय लिया. दर्शकों की राय ही संभवत: आपको अपना बेस्ट बनने में मदद करेगी.”

Also Read- Heeramandi के ताजदार क्या प्रतिभा रांट्टा को कर रहे हैं डेट, ताहा शाह बोले- काश बता पाता कि मैं प्यार में…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel