Honey Singh Net Worth: यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘मैनियक’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में भोजपुरी तड़का भी है, जो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है. धांसू बीट्स पर ईशा गुप्ता के किलर मूव्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. 24 घंटे के भीतर ही ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी’ को 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. सभी हनी सिंह के सॉन्ग को एंजॉय कर रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं सिंगर के नेटवर्थ पर.
कितनी है हनी सिंह की कुल संपत्ति
हिरदेश सिंह के रूप में जन्मे, हनी सिंह की कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर यानी 205 करोड़ रुपये है. इसका श्रेय उनकी चार्ट-टॉपिंग हिट सॉन्ग ‘देसी कलाकार’, ‘अंग्रेजी बीट’ और सबसे हालिया ‘मिलियनेयर’ को जाता है. रैपर ने 2011 की बॉलीवुड फिल्म ‘शकल पर मत जा’ से डेब्यू किया था और जल्द ही पहचान बना ली.
हनी सिंह के पास है यह लग्जरी चीजें
हनी सिंह के पास मुंबई में दो शानदार घर है. इसके अलावा रैपर के पास दुबई में एक लग्जरी विला भी है. सिंगर के पास रोल्स रॉयस, ऑडियो R8 V10 और जगुआर XJ L भी हैं. हनी सिंह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी साल 2011 में शालिनी तलवार से हुई थी, लेकिन सालों बाद उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं के साथ संबंधों का आरोप लगाया. जिसके बाद कपल का साल 2022 में तलाक हो गया.
हनी सिंह के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप
- हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है और उनका जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था.
- पंजाबी सिंगर एक फिटनेस फ्रीक हैं, जो हर दिन जिम में दो घंटे वर्कआउट के बिना नहीं रह सकते.
- यो यो ने ‘मिर्जा’ और ‘मैं तेरा तू मेरा’ जैसी पंजाब फिल्मों में भी काम किया है.
- उन्होंने 2014 में ‘द एक्सपोज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
- हनी सिंह का एल्बम ‘इंटरनेशनल विलेजर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी एल्बम बन गई है.
- हनी सिंह ने अपने अफ्रीकी-अमेरिकी दोस्तों से ‘यो यो’ शब्द अपनाया, जिसका इसका मतलब होता है, आपका अपना.
- हनी सिंह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण