Housefull 5 Starcast Fees: पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गए है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो उम्मीद की जा रही है कि मूवी ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई करेगी. फिल्म की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है और ट्रेलर देखने के बाद इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प लग रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 375 करोड़ बताया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार सहित अन्य स्टार कास्ट को कितनी फीस मिली है.
हाउसफुल 5 के लिए अक्षय कुमार को मिली इतनी फीस
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार बेहद दमदार किरदार में दिखे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को फिल्म के लिए 60-70 करोड़ रुपये की फीस मिली है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फीस के साथ-साथ फिल्म के प्रॉफिट का भी कुछ हिस्सा खिलाड़ी कुमार को मिलेगा. वहीं, मूवी में रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं और अक्षय के साथ उनकी जोड़ी काफी जमती है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर को 30-35 करोड़ रुपये की फीस मिली है. जबकि नाना पाटेकर भी इस बार हाउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए है. उन्हें 3-4 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
अभिषेक बच्चन- संजय दत्त के हाथ लगे इतने करोड़
हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर बच्चन को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस मिली है. संजय दत्त का भी रोल फिल्म के ट्रेलर में काफी शानदार लगे थे. बताया जा रहा है कि मूवी के लिए उन्हें 12-15 फीस मिली है. जैकी श्रॉफ ने 4-5 करोड़ रुपये चार्ज किए है. इसमें सोनम बाजवा ने 7-8 करोड़ रुपये चार्ज किया है.
यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम