25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol 12 : MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने ‘अलीबाग’ कॉमेंट पर मांगी माफी, कहा अनजाने में गलती …

Indian Idol 12: राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा शो में महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाने के बाद इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने माफी मांगी है.

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा शो में महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाने के बाद इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने माफी मांगी है. मनसे चित्रपट सेना प्रमुख अमेया खोपकर ने सिंगिंग रियलिटी शो के निर्माताओं पर अलीबाग को खराब तरीके से दिखाने का आरोप लगाया और माफी की मांग की.

क्या है मामला

दरअसल, हाल में वीकेंड एपिसोड में आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट सवाई भट्ट से कहा, “क्या आप सोचते हैं कि मैं अलीबाग से आया हूं.” आदित्य नारायण की इसी लाइन पर मनसे चित्रपट सेना के मुखिया अमेया खोपकर ने आरोप लगाया कि आदित्य अलीबाग की छवि खराब की और उसका मजाक उड़ाया है.

इंस्टाग्राम पर भी माफी मांगी

वीडियो के अलावा आदित्य ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखित में भी माफी मांगी है. वीडियो में आदित्य लाल टी-शर्ट में दिख रहे हैं. वह वीडियो में हाथ जोड़कर कहते हैं, ” नमस्ते, तहे दिल और हाथ जोड़कर मैं अपने बेहद प्यारे अलीबाग और अलीबाग के भाई बंधुओं से क्षमा मांगता हूं. मुझे पता चला है कि अनजाने में ही सही पर मैंने उनका दिल दुखाया है। ऐसा करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था और आपसे निवेदन है कि इसे अपने भाई की अनजानी भूल समझकर क्षमा कर देंगे. धन्यवाद.”

Undefined
Indian idol 12 : mns की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने 'अलीबाग' कॉमेंट पर मांगी माफी, कहा अनजाने में गलती... 3

आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर लिखा,”अलीबाग के प्रति मेरा अपार प्रेम और सम्मान है. मेरी अपनी भावनाएं उस जगह, यहां के लोगों और इसकी मिट्टी से जुड़ी हई हैं.” मनसे ने ये भी कहा है कि आदित्य नारायण और मेकर्स को ‘इंडियन आइडल 12’ के आने वाले एपिसोड में माफी मांगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel