Indian Idol 12 : रिएलिटी सिगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का आगामी एपिसोड दर्शकों और फैंस के लिए एक यादगार शाम लेकर आ रहा है. यह ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन से भरा एक शानदार वैलेंटाइन्स डे एपिसोड होगा. इस मौके पर रोहनप्रीत, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर के साथ-साथ हर्ष और भारती भी मेहमान बनकर पहुंचेंगे. ऐसे में यह एपिसोड इंडियन आइडल की सबसे यादगार शामों में से एक साबित होगा.
इस शो में सारे कपल्स मेदू वड़ा खाने के कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लेंगे, जहां मेदू वड़ा एक ऊंचाई पर लटकाया जाएगा और पति को अपनी पत्नी को गोद में उठाना होगा, ताकि वो मेदू वड़ा खा सकें. इसमें हर कपल के बीच तगड़ा मुकाबला होगा. इंडियन आइडल के दर्शकों के लिए यह यकीनन हंसी का हंगामा साबित होगा.


इस शो के दौरान तमाम हंसी-मज़ाक के बीच नेहा कक्कड़ खुशी के मारे इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, “ये दुख के नहीं, बल्कि खुशी के आंसू हैं. मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं.” इस वीकेंड का एपिसोड पूरी तरह से प्यार के रंग में रंगा नजर आएगा, जहां टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स स्पेशल गेस्ट्स बनकर आएंगे.
हाल ही में हिमेश रेशमिया ने पत्नी सोनिया कपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस बोटल ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस स्पेशन एपिसोड में नेहा कक्कड़ ऑरेंज प्रिटेंड ड्रेस में नजर आईं. गेस्ट, कंटेस्टेंट्स के साथ शो के तीनों जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने जमकर मस्ती की.