26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol 13 Winner ऋषि सिंह के 25 लाख में हैं और भी हिस्सेदार, उनके हाथ में आएंगे सिर्फ इतने रुपये

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: ऋषि सिंह, इंडियन आइडल 13 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख प्राइज मनी के तौर पर भी मिला. अब ऐसे में क्या आप जानते हैं कि प्राइज मनी टैक्सेबल होती है. मतलब जीते हुए पैसे से इतना परसेंट टैक्स देना पड़ता है.

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: टीवी इंडस्ट्री में कई रियलिटी शोज होते हैं, जिसमें जीतने वाले कंटस्टेंट को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी मिलती है. बीते दिनों इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख का प्राइज मनी, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई रोमांचक पुरस्कार मिले. हालांकि क्या आपको पता है कि ऋषि ने जितने पैसे जीते हैं, उनके खाते में उतने पैसे नहीं जाएंगे. उन्हें एक निश्चित हिस्सा सरकार को देना होगा.

प्राइज मनी में से इतने रुपये देने होंगे सरकार को

ऋषि सिंह को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिले है, लेकिन उनके खाते में महज 17 लाख 20 हजार ही आएंगे. 7 लाख 80 हजार रुपये सरकार को टैक्स के रुप में देने होंगे. आपको बता दें कि केबीसी गेम शो, बिग बॉस, नच बलिए, इंडियाज गॉट टैलेंट, फियर फैक्टर और अन्य गेम शो जीतने से अर्जित आय 30% की फ्लैट दर से कर योग्य है. 30% की इस आयकर दर के अलावा, इस 30% कर पर उपकर @% भी लगाया जाएगा और इसलिए गेम शो से ऐसी जीत पर कुल कर की दर 31.20% बनती है.

प्राइज मनी का क्या करेंगे ऋषि

ऋषि सिंह से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपनी प्राइज मनी के साथ क्या करेंगे. जिसपर सिंगर ने कहास “मैं इस पैसे से अपने संगीत को सीखने और विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना चाहता हूं. मैं अब अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन चाहता हूं. मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि मैं किसी दिन शो में जज के रूप में वापस आऊं. इस बीच, मुझे शो के दौरान कई प्लेबैक ऑफर मिले हैं, जिन्हें मैं अपने संगीत वीडियो के साथ आगे बढ़ाऊंगा.” उन्होंने कहा कि अब एक और ख्वाहिश है जो पूरा करना चाहता हुं, वो है अपने आदर्श अरिजीत सिंह से मिलना चाहता हूं. मैं उनका दीवाना हूं.

Also Read: किसी दिन जज बनकर इस मंच पर जरूर लौटूंगा… Indian Idol 13 Winner ऋषि सिंह को इस सिंगर से मिलने की है ख्वाहिश

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel