23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol विनर पवनदीप राजन आए व्हीलचेयर पर, उदासी के साथ गाया रहे न रहे हम, Video करेगा हैरान

Indian Idol: पवनदीप राजन बीते दिनों खूब सुर्खियों में रहे थे, क्योंकि उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था. अब सिंगर ठीक है और घर लौट आए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रहे न रहे हम गाने को गा रहे हैं.

Indian Idol: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन 5 मई को अमरोहा में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. ड्राइवर को अचानक नींद आने से उनकी गाड़ी चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. आनन फानन में सिंगर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां उनकी कई सारी सर्जरी हुई. अब एक्टर बिल्कुल ठीक हैं और घर वापस आ चुके हैं. इसी बीच पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे देखा जा सकता है. ब्लू टीशर्ट और हाफ पैंट पहने सिंगर गिटार लेकर एक प्यारा सा गाना ‘रहे न रहे हम’ गुनगुना रहे हैं. उनकी मधूर आवाज सुनकर फैंस काफी खुश हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ”फाइनली पवनदीप ठीक हो गए हैं और पूराने फॉर्म में लौट आए हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जुग जुग जियो मेरे बच्चे… राधा माधव आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरपूर आशीर्वाद दें. आपको हमेशा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लव यू पवन हमारी धड़कन… दिल को सुकून मिल गया हमारी धड़कन.”

यह भी पढ़ें- Jaat Verdict Hit Or Flop: फ्लॉप या हिट, सनी देओल की जाट का ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel