Indian Idol: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सिंगर पियानो पर एक सॉन्ग प्ले करते दिख रहे हैं और गा भी रहे हैं. उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है. गाना सुनकर फैंस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. 5 मई को जब पवनदीप की कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब उनके परिवार सहित फैंस काफी परेशान हो गए थे. सिंगर को कई गंभीर चोट आई थी और उनकी सर्जरी हुई थी. हालांकि वह अब बिल्कुल ठीक है और पहले जैसे ही वीडियो में दिख रहे हैं. उन्हें ऐसे गाते देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश है.
पवनदीप राजन के वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने कहा कि वाह वाह रॉकस्टार. आपको पियानो बजाते हुए देखना बहुत अच्छा लगा और जल्द ही आपको स्टेज पर भी देखूंगा रॉकस्टार. आपसे प्यार करता हूं. एक यूजर ने लिखा, उन उंगलियों को उस काम से दूर नहीं रखा जा सकता जिसे वे सबसे अधिक पसंद करती हैं. खुद को रिचार्ज करें और मंच पर आएं.