Jaadu Teri Nazar: सीरियल जादू तेरी नजर-डायन का मौसम एक सुपरनैचुरल शो है. स्टार प्लस पर शो इसी साल 28 जनवरी को शुरू हुआ था. सीरियल में जैन इबाद खान और खुशी दुबे लीड रोल में हैं. शो की कहानी एक डायन की है और ये दर्शकों को पसंद आ रही है. हालांकि कुछ समय से शो की टीआरपी घटी है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो ऑफ एयर होने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है.
जादू तेरी नजर होगा ऑफ एयर?
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जादू तेरी नजर-डायन का मौसम बंद होने वाला है. सूत्र ने कहा कि आने वाले तीन महीनों में शो ऑफ एयर हो जाएगा. इस बारे में खुशी दुबे से जब पूछा गया तो उन्होंने कि ये फेक न्यूज है. एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं, ये , सच नहीं है. शो ऑफ एयर नहीं हो रहा है और कहीं नहीं जा रहा. खुशी की बातों से इतना तो क्लियर है कि सीरियल बंद नहीं होगा.
जानें जादू तेरी नजर में क्या दिखाया गया
सीरियल जादू तेरी नजर में दिखाया गया कि प्रथम वंशी ने खुलासा किया कि बेट्टी का विहान पर हमला घातक है. गौरी विहान को बचाने के लिए डावंश को खोजने के लिए जाती है. रश्मि, केसर को बांध देती है. केसर जब जागती है तो वह गौरी पर फंसाने का आरोप लगाती है. वह विहान को अपना पति बताती है और उसके गले लग जाती है. विहान कहता है वह उसे नहीं जानता और वह सिर्फ गौरी से प्यार करता है. दूसरी तरफ वीणा को डर लगता है कि विहान को कामिनी आपने साथ ले जाएगी. दादी उसे भरोसा दिलाती है कि विहान हमेशा उसके साथ ही रहेगा.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स