22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WATCH: जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने यूट्यूबर संग ‘कावला’ गाने पर किया डांस, फैंस बोले- ये तो रजनीकांत को…

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस हर जगह मौजूद है. अब जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने एक यूट्यूबर के साथ मिलकर 'कावाला गाने' पर डांस किया. उनके स्टेप्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म जो 10 अगस्त को रिलीज हुई थी, ने स्वतंत्रता दिवस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, और सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन, पूरे भारत में 15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है. इसी फिल्म का एक गाना ‘कावाला’ लगातार ट्रेंड में है, जिसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने धमाकेदार डांस किया था. इस सॉन्ग पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक से एक रील्स बना रहे हैं.

जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी जेलर के गाने पर धमाकेदार डांस

अब, भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने एक यूट्यूबर के साथ मिलकर उसी गाने पर डांस किया है. उन्होंने लुक स्टेप और कमाल के लटके-झटके के साथ तमन्ना को भी पीछे छोड़ दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. सुज़ुकी ने जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ अपने डांस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाला. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “जापानी यूट्यूबर मेयो सान (@मेयोलवइंडिया) के साथ कावला डांस वीडियो… रजनीकांत के लिए मेरा प्यार जारी है…”

जापानी राजदूत का डांस देख फैंस हुए इम्प्रेस

वीडियो में, जापानी राजदूत ने गाने के प्रतिष्ठित डांस स्टेप्स अपनाए हैं. ऐसे स्टेप्स जिन्होंने कई लोगों को डांस करने के लिए प्रेरित किया है. 17 सेकंड का यह वीडियो मेयो सैन द्वारा कोरियोग्राफी के शुरुआती पार्ट में डांस करने और बाद में तमन्ना के स्टेप्स को बखूबी फॉलो किया. सुज़ुकी अकेली नहीं नांच रही हैं, उनके साथ अन्य यूट्यूबर भी बैकग्राउंड में डांस करते दिख रहे हैं. बाद में वह अपना चश्मा पलटकर अभिनेता रजनीकांत के स्टाइल को कॉपी करते हैं. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं.

फैंस कर रहे अलग-अलग कमेंट्स

कई लोग राजदूत के डांस से काफी इम्प्रेस लग रहे हैं और भारतीय डांस को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हिरोशी सुजुकी और मेयो सान को अपने डांस के माध्यम से जादू बुनते हुए देखना आश्चर्यजनक है, जो #Kaavaalaa दिनचर्या में जापानी स्वभाव का समावेश करता है… #रजनीकांत के फैंस की कोई सीमा नहीं है!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हिरोशी-सान, मेयो-सान और उनकी टीम ने क्या अद्भुत प्रदर्शन किया है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “राजदूत, वास्तव में प्रभावशाली और उनका डांस और भी ज्यादा बेहतर, रजनीकांत सर ये देखकर काफी खुश होंगे!”इससे पहले भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, राजदूत सुजुकी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय और जापानी दोनों झंडों की पृष्ठभूमि में भारतीय ध्वज को पकड़ रखा था. इस वीडियो में उन्होंने शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कहा, ”भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई.”

Also Read: Don 3 में रणवीर सिंह का कियारा आडवाणी देंगी साथ! फरहान अख्तर ने फीमेल लीड को लेकर कह दी ये बड़ी बात

सुज़ुकी का फ़्लिपिंग ग्लास चैलेंज

जैसा कि जापानी राजदूत ने अभिनेता रजनीकांत और उनकी हालिया रिलीज ‘जेलर’ के प्रति अपना क्रेज दिखाया. वैसे ही उन्होंने पिछले सप्ताह अपने एक्स अकाउंट पर “फ्लिपिंग ग्लासेस चैलेंज” पर एक वीडियो साझा किया. इस चुनौती ने अभिनेता की चश्मा पलटने की विशिष्ट शैली को दोहराने के उनके प्रयास को प्रदर्शित किया. “वन्नाक्कम! @रजनीकांत, #जापान भी आपसे बहुत प्यार करता है! #जेलर #राजिनीफैन्स,” सुजुकी ने लिखा. उन्होंने वीडियो में अभिनेता को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “रजनीकांत, आप बहुत अच्छे हैं! जेलर की बड़ी सफलता के लिए शुभकामनाएं”.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel