25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jhalak Dikhhla Jaa 10 के मंच पर माधुरी दीक्षित बनी चंद्रमुखी, डोला से डोला पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO

माधुरी दीक्षित इस वीकेंड झलक दिखला जा के मंच पर अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस को देवदास फिल्म के डोला रे डोला गाने पर थिरकते हुए देखा गया. करण जौहर उनकी परफॉर्मेंस को देखकर उनपर फिदा हो गए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 को जज कर रही है. इस शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस शो के सभी कंटेस्टेंट को काफी ज्यादा पसंद करते है. हाल ही में प्रतिभागी अमृता खानविलकर और उनके कोरियोग्राफर को देवदास के हिट गाना डोला रे डोला पर डांस करते हुए देखा गया. जिसके बाद माधुरी दीक्षित अपने आप को रोक नहीं पाई और उन लोगों के साथ चंद्रमुखी बन डोला से डोला पर थिरकने लगी. एक्ट्रेस के इस डांस को देखकर फैंस खुशी से झूम उठें.

माधुरी दीक्षित ने किया धमाकेदार डांस

माधुरी दीक्षित जब अमृता खानविलकर और उनके कोरियोग्राफर के साथ डांस कर रही थी, तब करण जौहर उनके डांस से काफी ज्यादा इंप्रेस लग रहे थे. करण जौहर ने कहा, “अभी तक झलक का सबसे अच्छा पल”. आपको बता दें कि माधुरी, करण के अलावा नोरा फतेही तीसरी जज है. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर आगामी वीकेंड एपिसोड का प्रोमो शेयर किया. इस प्रोमो में माधुरी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. वहीं एक्ट्रेस के डांस को देखकर रोहित शेट्टी सीटियां बजा रहे थे.

Also Read: Brahmastra 2: तो कुछ ऐसी होगी ब्रह्मास्त्र-पार्ट टू की कहानी, अयान मुखर्जी ने किया खुलासा
इन फिल्मों में दिखेंगी अभिनेत्री

इस बीच, माधुरी अपनी प्राइम वीडियो फिल्म, माजा मां की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. यह एक प्यार करने वाली मां की कहानी है, जो अनजाने में अपने बेटे की शादी की योजना में बाधा बन जाती है और सामाजिक मानदंडों का विरोध करती है. माधुरी ने पल्लवी की भूमिका निभाई है, जो एक ऐसी महिला है जो उसके मध्यम वर्गीय परिवार की रीढ़ है. वह फिल्म में बधाई हो अभिनेता गजराज राव की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. यह आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित है और 6 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी. माधुरी ने फिल्म के बारे में बताया, “इस फिल्म में वह सब कुछ है जो एक बॉलीवुड फिल्म में है, जैसे हंसी, गंभीरता और एक पॉटबॉयलर की सभी सामग्री…इसमें प्यारे गाने और फुट टैपिंग संगीत है,” उन्होंने कहा, फिल्म में उसका चरित्र “लचीला” है और उसकी “दृढ़ता की ताकत” ने उसे इस परियोजना के लिए आकर्षित किया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel