24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kabhi khushi kabhie gham: आलिया भट्ट ने POO कैरेक्टर को किया रिक्रिएट, इब्राहिम को माइनस, करीना को आया प्यार

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में करीना के ‘पू’ अवतार को आलिया भट्ट ने रिक्रिएट किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhi Gham) ने अपने सुनहरे 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. फिल्म में करीना कपूर के पू किरदार को भी खूब पसंद किया गया था. जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस आईकॉनिक सीन को रिक्रिएट किया है. इसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है.

इस वीडियो में आलिया भट्ट पू बनी हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में आलिया ने करीना को कॉपी किया है. इस वीडियो में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी देखे जा सकते हैं. आलिया ने खास वीडियो में प्रॉम नाइट के लिए लड़के सेलेक्ट करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह सभी को रेटिंग दे रही हैं. इस सीन में मूल रूप से करीना कपूर और ऋतिक रोशन थे

सीन को रिक्रिएट करते समय आलिया कॉलेज के लड़कों को पॉइंट देती है, जो उसके साथ प्रॉम पर जाने के लिए लाइन में लग जाते हैं, जहां एक को 2 अंक मिलते हैं, वहीं दूसरे को 5. मनोरंजन का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है जब आलिया इब्राहिम को माइनस पॉइट देती हैं. जिसके बाद रणवीर सिंह ऋतिक के अवतार में खड़े होते हैं और वह आलिया भट्ट को 2 नबंर देते हैं.

आलिया के इस वीडियो पर नेहा धूपिया, सोफी चौधरी, वरुण शर्मा और मिकी कॉन्ट्रैक्टर सहित कई बी-टाउन सितारों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं करीना कपूर खान ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, “पू से बेहतर कोई नहीं, केवल हमारे समय की सबसे अच्छी अभिनेता… मेरी प्यारी आलिया.

आपको बता दें कि कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी अभिनय किया था. वहीं रानी मुखर्जी कैमियो रोल में जमकर आईं थी. यह फिल्म 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. अनन्या पांडे ने भी हाल ही में करीना कपूर और ऋतिक रोशन के बीच K3G के एक और सीन को रीक्रिएट किया था.

Also Read: Bigg Boss 15: पैसा और परिवार में से इन कंटेस्टेंट ने घरवालों से की बातचीत, इतना हुआ प्राइज मनी

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel