28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaise Mujhe Tum Mil Gayi Off Air: इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड, जानें कौन सा शो करेगा रिप्लेस

Kaise Mujhe Tum Mil Gayi Off Air: सृति झा और अर्जित तनेजा का सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गई' बंद होने वाला है. सीरियल का आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है. शो को एक नया सीरियल रिप्लेस करेगा.

Kaise Mujhe Tum Mil Gayi Off Air: जी टीवी का सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गई’ ऑफ एयर हो रहा है. शो पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था और एक साल तक इसने दर्शकों को एंटरटेन किया. शो में अर्जित तनेजा और सृति झा मुख्य किरदार निभाते हैं. शो के 500 एपिसोड हो चुके हैं और इसके बारे में श्रीति और अर्जित ने फैंस को जानकारी दी. हालांकि ऑफ एयर की खबर दोनों स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से शेयर किया. शो का आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा, आपको बताते हैं.

‘कैसे मुझे तुम मिल गई’ का आखिरी एपिसोड इस दिन आएगा

अर्जित तनेजा और सृति झा का शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गई’ बंद होने वाला है. टेली चक्कर के करीबी सूत्रों ने बताया कि शो आधिकारिक तौर पर 4 मई को ऑफ एयर हो जाएगा और अंतिम शूटिंग 30 अप्रैल को होगी. सूत्रों की मानें तो, कैसे मुझे तुम मिल गई को एक नया शो सरू रिप्लेस करेगा. सारू में शगुन पांडे और मोहक मटकर लीड रोल निभाएंगे. सारू शो का निर्माण प्रशंसित बैनर शशि सुमीत प्रोडक्शंस की ओर से किया जाएगा.

सृति झा बोलीं- ये किरदार दिल के करीब रहेगा

सृति झा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने किरदार अमृता की जर्नी के बारे में लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, “500 एपिसोड्स का प्यार और हंसी से भरा सफर. घुस्सैल, जिद्दी और भूख की दीवानी अमृता मेरे दिल के बहुत करीब है… दिल कभी खुशी से भर गया तो कभी भारी हो गया… आप सभी के बिना यहां तक पहुंचना मुमकिन नहीं था. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.” वहीं, अर्जित तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ”500 एपिसोड, क्या जर्नी रही है. मेरी जिंदगी का स्पेशल कैरेक्टर. हर अच्छी चीज की तरह इसका भी अंत आ गया.”

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 9: 9वें दिन की कमाई ने खोली सच्चाई, सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल?

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel