24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kamasutra स्टार इंदिरा वर्मा भी Coronavirus की चपेट में

indira varma- ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' और कामसूत्र- अ टेल ऑफ लव' की स्टार इंदिरा वर्मा ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

मुंबई: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) और कामसूत्र- अ टेल ऑफ लव’ (Kama Sutra: A Tale of Love) की स्टार इंदिरा वर्मा ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने यह जानकारी तब दी जब दो दिन पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता क्रिस्टोफर हिव्जु ने भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की थी.

एचबीओ की मशहूर सीरीज में एलारिया सैंड का किरदार निभाने वाली वर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘मैं बिस्तर पर हूं और मेरी तबीयत नासाज है. सुरक्षित और स्वस्थ रहे और अपने साथ के लोगों के प्रति दयालु रहे. ‘

46 वर्षीय अभिनेत्री लंदन के वेस्ट एंड में ‘द सीगुल’ नाटक में भी काम कर रही हैं. वैश्विक महामारी के कारण इस नाटक पर अभी रोक है. इंदिरा ने कहा, ‘बहुत दुखद है कि हमारा और दुनियाभर में कई अन्य कार्यक्रम कोविड-19 के कारण काफी प्रभावित हुए हैं. हमें जल्द ही वापसी की उम्मीद है.

इंदिरा ने अपने करियर की शुरुआत 1995 ‘कामसूत्रः अ टेल ऑफ लव’ से की थी. पहली ही फिल्म में इतने बोल्ड सीन देने की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा उन्होंने बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ में काम किया था. फिल्मों के अलावा इंदिरा मॉडलिंग भी करती हैं.

इंदिरा वर्मा के अलावा ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और संगीतकार इद्रिस एल्बा भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में है. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो डालकर शेयर की. उन्होंने कहा, ‘इस सुबह मैं कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से वायरस के एक्सपोजर में होने की संभावना का पता चला, तब से खुद को अलग कर लिया था. दोस्तों, घर पर रहो, और दिमाग का इस्तेमाल करो. मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं. चिंता की कोई बात नहींं.

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, ‘हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है. रीटा को थोड़ी ठंड लगग रही थी. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को सही तरीके से निभाने के लिए, जैसा कि अभी दुनिया में हर जगह जरूरी है, हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया. अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा.’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel