22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावरकर की काल कोठरी देख अंदर तक हिल गईं Kangana Ranaut, शीश झुकाते हुए किया नमन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अंडमान द्वीप पर मौजूद वीर सावरकर सेल का दौरा किया. इस जेल को देखकर कंगना अंदर से हिल गई. उन्होंने शीश झुकाते हुए कहा, सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपनी बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. जिसको लेकर वह काफी खुश हैं. अब एक बार फिर से कंगना ने ऐसा कुछ किया है, जिसकी वजह से चारो ओर उनकी चर्चा है. मंगलवार को अभिनेत्री अंडबार निकोबार गई थी.

इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर सेल का दौरा किया. यह वही जेल है, जहां वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे. कंगना ने इस दौरे की फोटोज फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने अनुभव को साझा किया. यही नहीं अभिनेत्री ने शीश झुकाते हुए कहा, सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही है. किताबों में जो पढ़ाया जाता है, वो नहीं है.

कंगना फोटोज में ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटोज में अभिनेत्री वीर सावरकर की तस्वीर के आगे सिर झुकाए बैठी हुई हैं. उन्होंने वीर सावरकर के कक्ष की झलक भी दिखाई है. साथ ही जेल का पूरा नजारा दिखाया गया है. कंगना ने एक पट्टिका की फोटो डाली है, जिसमें लिखा है कि विनायक दामोदर सावरकर इस कोठरी में 1911 से 1921 तक रहे थे. फैंस इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: 67th National Film Awards: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला

कंगना ने इन फोटोज के एक कैंप्शन के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा ‘आज पोर्ट ब्लेयर में काला पानी सेल्युलर जेल में वीर सावरकार सेल का दौरा किया. मैं अंदर तक हिल गयी. जब अमानवीयता अपने चरम पर थी, तब मानवता भी सावरकर जी के रूप में अपने चरम पर पहुंच गई और उसे आंखों में देखा, प्रतिरोध और दृढ़ संकल्प के साथ हर क्रूरता का सामना किया. उनका कितना डर रहा होगा कि उन्हें काला पानी में रखा गया.

उन्होंने आगे लिखा, यह सेल आजादी का सच है ना कि वो जो हमें हमारी पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाते हैं. मैंने प्रकोष्ठ में ध्यान लगाकर वीर सावरकर जी का आभार और गहरा सम्मान किया. स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन. जय हिंद.’

आपको बता दें कि 25 अक्टूबर को कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इस बात की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी.

Also Read: कंगना रनौत ने करवा चौथ के मौके पर शेयर की बचपन की यादें, लिखा- किसी की आस्था का मजाक न बनायें…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel