23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut Sikh Controversy : कंगना 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने होंगी पेश, हाईकोर्ट ने कही ये बात

कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. बता दें कि एक्ट्रेस ने सिखों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ हर दिन लगभग एफआईआर दर्ज होते हैं. बावजूद इसके अभिनेत्री देश के किसी मुद्दे में अपनी स्टेटमेंट देने से पीछे नहीं हटती हैं. अब एक बार फिर से कंगना की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल हाल ही में कंगना ने सिखों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ याचिका दर्ज करवाई थी.

अब इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करते हुए कंगना रनौत को 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. वहीं महाराष्ट्र सरकार 25 जनवरी तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने पर सहमत हुई है. बता दें कि कंगना ने सिख समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत के बाद खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.

इस मामले में कंगना रनौत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले को लेकर कंगना को कई धमकियां भी मिल चुकी हैं. यहां तक की कई लोगों ने उन्हें जान से मारने तक दी धमकी दी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

ये है मामला

कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बाह मरोड़ दी हो, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला, केवल महिला प्रधानमंत्री ने इनको कुचल दिया था, चाहे इससे देश को कितना भी कष्ट हुआ हो उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छर की तरह मसल दिया लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए’.

Also Read: पंजाब में कंगना रनौत पर फूटा किसानों का गुस्सा, गाड़ी रोकी, एक्ट्रेस ने कहा- लिंचिंग हो जाता अगर…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel