24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Lockdown: टीवी पर फिर साथ दिखेंगे कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर, लोगों को हंसाने को तैयार

Coronavirus कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड भी टीवी पर आ रहे हैं. मतलब फिर से एक बार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ दिखेंगे.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से फिल्मों और सीरीयल्स की शूटिंग बंद है. वहीं कई सारे पुराने सुपरहिट सीरियल्स जैसे रामायण, महाभारत और शक्तिमान का दोबारा टेलिकास्ट किया जा रहा है. ऐसे में अब कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के पुराने एपिसोड भी टीवी पर आ रहे हैं. मतलब फिर से एक बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) साथ दिखेंगे.

लॉकडाउन के कारण किसी नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हो रही है. ऐसे में चैनल और मेकर्स ने फैसला किया है क‍ि वह दर्शकों को हंसाना जारी रखेंगे और बोरियत कम करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के पुराने एपिसोड्स फिर से दिखाए जाएंगे.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक फ्लाइट पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद से ही दोनों की राहें जुदा हो गई हैं. सुनील ग्रोवर ने पर्दे पर वापसी की कोश‍िश तो खूब की, लेकिन वह ‘मशहूर गुलाटी’, ‘गुत्थी’ और ‘रिंकू भाभी’ जैसे रुतबा फिर नहीं पा सके.

सुनील अब टीवी से ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आते हैं. वह बीते साल सलामन खान के साथ ‘भारत’ में नजर आये थे. सुनील अवॉर्ड शोज में भी श‍िरकत करते रहते हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या अब 35 हो गयी है. वहीं, इस घातक वायरस से अब तक 1397 लोग संक्रमित हो गये हैं. पिछले 24 घंटों की बात की जाये तो कोरोना के 146 नये मामले सामने आये हैं. राहत की बात यह है कि अब तक 123 लोग इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. दुनिया की बात करें तो इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel