23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन और सलमान की राह पर कपिल शर्मा…आनेवाला है कपिल शर्मा का एनिमेटेड वर्जन

Kapil Sharma animated series chhota kappu Sharma : अजय देवगन की एनिमेटेड सिंघम सीरीज लिटिल सिंघम और सलमान खान की एनिमेटेड सीरीज चुलबुल पांडेय की तरह अब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी अपनी एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं छोटा कप्पू शर्मा (chhota Kappu Sharma). सोनी के ही चैनल सोनी लिव पर इसे प्रसारित करने की तैयारी है.

Kapil Sharma animated series chhota kappu Sharma : अजय देवगन की एनिमेटेड सिंघम सीरीज लिटिल सिंघम और सलमान खान की एनिमेटेड सीरीज चुलबुल पांडेय की तरह अब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी अपनी एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं छोटा कप्पू शर्मा (chhota Kappu Sharma). सोनी के ही चैनल सोनी लिव पर इसे प्रसारित करने की तैयारी है.

कपिल है तो कॉमेडी होगी ही. कपिल का यह एनिमेटेड अवतार भी जमकर कॉमेडी करता नजर आनेवाला है. कपिल का युवा अवतार इस सीरीज में दिखेगा. सूत्रों की मानें तो कपिल अपने इस एनिमेटेड सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे इस सीरीज को रोचक बनाने के लिए अलग अलग आइडिया तलाश रहे है.

कपिल शर्मा के इस एनिमेटेड शो के साथ साथ कपिल शर्मा अब डिजिटल माध्यम में भी अपनी शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कॉमेडी वेब सीरीज दादी की शादी को साइन किया है. इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने वाली है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शो को ‘फूहड़’ बताने पर ‘भीष्म पितामह’ पर भड़के ‘युधिष्ठिर’ गजेंद्र चौहान, मुकेश खन्ना के लिए कह दी ये बात

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा की बात करें तो हाल ही में यह शो अभिनेता मुकेश खन्ना द्वारा वल्गर कहे जाने को लेकर चर्चा में था. हाल ही में इस शो में महाभारत सीरियल की स्टारकास्ट नज़र आयी थी. जिसमें मुकेश खन्ना शामिल नहीं हुए थे. मुकेश खन्ना का कहना था कि यह शो फूहड़ था इसलिए वह शो में नहीं गए थे जबकि उनके को एक्टर गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मुकेश खन्ना को शो में बुलाया ही नहीं गया था.

बता दें कि शो में नीतिश भारद्वाज (श्रीकृष्ण), गजेंद्र चौहान (युधिष्ठिर), फिरोज खान (अर्जुन), पुनीत इस्सर (दुर्योधन) और गूफी पेंटल (शकुनि) मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान महाभारत की कास्ट ने दर्शकों के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए थे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel