Kapil Sharma: कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा का नाम आज हर कोई जानता है. कपिल टेलीविजन के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन है, जो हर उम्र के लोगों को आसानी से हंसा सकते है. 21 जून से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. इस सीजन की खास बात ये है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी शो का हिस्सा होंगे और उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे. इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की पॉपुलैरिटी को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
“कपिल मेरे पास रिक्वेस्ट लेकर आए थे” – सिद्धू
हाल ही में एक व्लॉग में नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कपिल शर्मा खुद उनके पास शो की रिक्वेस्ट लेकर आए थे. सिद्धू ने कहा, “कपिल को लाफ्टर चैलेंज से पहचान मिली, लेकिन कॉमेडी सर्कस में उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हुआ. तब उनके पास खुद का कोई नाम नहीं था. जब मैं बिग बॉस में गया था, उसके बाद कपिल ने मुझसे कहा कि पाजी, अगर आप मेरे शो में आएंगे तो मुझे अपना शो मिलेगा.” कपिल ने उन्हें बताया कि उस समय कलर्स चैनल के हेड राज नायक ने कहा था कि अगर सिद्धू शो में जज बनते हैं, तो चैनल उन्हें शो देगा. इसके बाद सिद्धू ने कपिल के साथ मिलकर शो की शुरुआत की.
“पहले गेस्ट के तौर पर लाया धर्मेंद्र को”
सिद्धू ने आगे यह भी बताया कि शुरुआत में शो के पास कोई गेस्ट नहीं था. तब उन्होंने सुझाव दिया कि धर्मेंद्र को बुलाया जाए. धर्मेंद्र शो पर आए और अपने अनुभव साझा किए, जिससे टीआरपी बहुत बढ़ गई. सिद्धू का कहना है कि वह कपिल को समय-समय पर शो के आइडिया और फॉर्मेट को लेकर सुझाव देते रहे हैं. हालांकि राजनीतिक कारणों से सिद्धू को शो छोड़ना पड़ा था, लेकिन तब से फैंस ने उन्हें बार-बार शो में वापस लाने की मांग की. अब उनकी वापसी के साथ फैंस काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Welcome To The Jungle: पैसा नहीं, इस कारण से रुकी है इस मल्टी-स्टारर फिल्म की शूटिंग, जानें पूरी बात
ये भी पढ़ें: Divyendu Sharma Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, जानें नेटवर्थ