23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हंसी का होगा डबल धमाका, कपिल शर्मा ला रहे हैं नया शो, इस दिन से ऑन एयर होगा ‘द हनी बन्नी शो विद कपिल शर्मा’

Kapil Sharma new tv show the honey bunny show with kapil sharma :टीवी कॉर्टून कैरेक्टर हनी बन्नी (Honey Bunny) बच्चों के बीच काफी फेमस है. बच्चे अपने फेवरेट कैरेक्टर हनी बनी को टीवी पर देखना बेहद पसन्द करते है. अब इस पॉपुलर कार्टून में एक नया सदस्य शामिल होने जा रहा है. ये नया सदस्य द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के कपिल शर्मा (Kapil Sharma) है. द हनी बन्नी शो विद कपिल शर्मा (The Honey Bunny show with Kapil Sharma) में कॉमेडी किंग नजर आने वाले है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

Kapil Sharma new tv show the honey bunny show with kapil sharma :टीवी कॉर्टून कैरेक्टर हनी बन्नी (Honey Bunny) बच्चों के बीच काफी फेमस है. बच्चे अपने फेवरेट कैरेक्टर हनी बनी को टीवी पर देखना बेहद पसन्द करते है. अब इस पॉपुलर कार्टून में एक नया सदस्य शामिल होने जा रहा है. ये नया सदस्य ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के कपिल शर्मा (Kapil Sharma) है. ‘द हनी बन्नी शो विद कपिल शर्मा’ (The Honey Bunny show with Kapil Sharma) में कॉमेडी किंग नजर आने वाले है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने निदा फाज़ली के लाइन्स को लिखा है, घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो, यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हसाया जाए. कपिल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. वहीं, इस नये शो में देखने के लिए दर्शकों के साथ- साथ छोटे बच्चे भी बेताब है.

कपिल शर्मा के चाहने वाले हर जगह है और उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हिट शोज में से एक है. कपिल अपने जोक्स और कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. वहीं, हनी-बन्नी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में दोनों का साथ बहुत जबरदस्त होने वाला है. ‘द हनी बन्नी शो विद कपिल शर्मा शो’ सोनी YAY पर 12 अक्टूबर से ऑनएयर होगा.

Also Read: YouTube पर छाया नेहा कक्कड़, मीका सिंह और बादशाह का नया सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’, यहां देखें VIDEO

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब बच्चे कपिल शर्मा को हनी बन्नी की दुनिया में देखने वाले हैं. वहीं, इस बार द कपिल शर्मा शो में बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ के किरदार आए थे. इस दौरान शो में सभी किरदार अपने- अपने किस्से बताते हुए दिखाई दिए. शो के प्रोमो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉ‍कडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. मार्च में कोरोना वायरस महामारी के बाद शो की शूटिंग रोक दी गयी थी और इस बीच चैनल पर इसके पुराने एपिसोड दिखाये जाते रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel