21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपिल शर्मा ने दिखाई जबरदस्त वर्कआउट की झलक, सुबह चार बजे उठकर बहाया पसीना

कपिल शर्मा इन दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवादों में छाए हुए हैं. सभी उनके शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन-दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादों में घिरे हुए है. हर कोई उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है. इसी बीच आज सुबह 4 बजे कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें कॉमेडियन जिम में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कपिल शर्मा अब बिल्कुल एनर्जेटिक मूड में आ गए हैं और खुद को बेहतर बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

कपिल शर्मा का वर्कआउट वीडियो

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब आपकी सुबह 6 बजे की शिफ्ट हो, तो सुबह 4 बजे तक जिम में चेक इन करें #noexcuses #workout #stayhealthy #stayhappy आप सभी को प्यार.” कपिल के इस पोस्ट पर भाबीजी घर पर हैं की पूर्व अनीता भाभी उर्फ नेहा पेंडसे ने कमेंट करते हुए कहा कि ”इसे करने का यही एकमात्र तरीका है.” वहीं रश्मि देसाई और भारती सिंह ने भी उन्हें चियरअप किया.

फैंस ने कपिल का उड़ाया मजाक

वहीं कुछ फैंस ने कपिल की जमकर टांग खिचाई की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सच बताना कपिल भैया, अक्षय सर आ रहे हैं ना इसलिए जल्दी उठे हो और जिम में पसीना बहा रहे हो.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है आज सेट पर दीपिका पादुकोण आने वाली है, इसलिय इन तैयारी हो रही है’. एक अन्य ने लिखा, ‘जरुर अक्षय सर ट्रेनिंग दे रहे होंगे’.

कपिल की अगली फिल्म

कपिल शर्मा के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स कतार में लगे हुए है. वह हर दिन 15-17 घंटे शूट करते हैं. एक समय ऐसा था, जब कपिल का वजन काफी बढ़ गया था और वह काफी मोटे हो गए थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की है और वह दो बच्चों के पिता बन चुके हैं.

द कश्मीर फाइल्स पर विवाद

हाल ही में कपिल शर्मा को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी, उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी थी. कपिल ने उन दावों का खंडन किया और कहा कि यह कहानी का सिर्फ एक पक्ष था. बाद में अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के प्रचार के लिए दो महीने पहले आमंत्रित किया गया था. कपिल ने उनका समर्थन करने और उनके खिलाफ “झूठे आरोपों” को स्पष्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि, कपिल के ट्वीट के बाद अनुपम खेर ने फिर ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “प्रिय @KapilSharmaK9! काश आपने आधा सच नहीं बल्कि पूरा वीडियो पोस्ट किया होता. पूरी दुनिया जश्न मना रही है, आप भी आज रात मनाएं। प्यार और प्रार्थना हमेशा!”

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel