26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने ऋतिक रोशन से पूछा- Kiss करने के लिए क्या जरुरी होता है? मिला ये जवाब

ऋतिक रोशन, आशुतोष गोवारिकर और पूजा हेगड़े के साथ कपिल शर्मा शो में फिल्म 'मोहन जोदड़ो' के प्रमोशन के लिए साल 2020 में गए थे. इस दौरान कपिल ने ऋतिक से एक मजेदार सवाल किया.

The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इस समय सबा आजाद के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों साथ में डिनर डेट पर दिखे थे और इस दौरान एक्टर ने सबा का हाथ थामे रखा था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर सबा को डेट कर रहे है. इस बीच एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आशुतोष गोवारिकर और पूजा हेगड़े के साथ कपिल शर्मा शो में दिख रहे है.

ऋतिक रोशन, आशुतोष गोवारिकर और पूजा हेगड़े के साथ कपिल शर्मा शो में फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ के प्रमोशन के लिए साल 2020 में गए थे. शो में कपिल ने आशुतोष और एक्टर के साथ ‘के भईल करोड़पति’ गेम खिलाया था. कपिल ने उनसे कई मजेदार और फनी सवाल भी पूछे थे.

ऋतिक रोशन से कपिल शर्मा का ये सवाल

कपिल शर्मा ने ऋतिक रोशन से एक सवाल किया कि किस करने के लिए क्या ज़रूरी है?’ कॉमेडी किंग उन्हें ऑप्शन देते है, 1- अंधेरा, 2- नीयत, 3- मौक़ा या 4 -पॉलिटिकल प्रेशर. ये सवाल सुनकर सब हंसने लगते है. ऋतिक जवाब देते है, डायरेक्टर का प्रेशर. वो आशुतोष गोवारिकर के तरफ इशारा करके कहते है, इनका प्रेशर.

Also Read: Saba Azad के साथ रिलेशनशिप में हैं ऋतिक रोशन? जानें ‘अन्दर की बात’

कपिल शर्मा की बात सुन हंसने लगी पूजा हेगड़े

कपिल शर्मा, ऋतिक रोशन का जवाब सुनकर एक्सपर्ट पूजा हेगड़े की राय मांगते है. इसपर पूजा कहती है, प्रोड्यूसर प्रेशर. कपिल इसपर कहते है, दोनों के जवाब से निकलता है कि जवानी का कोई प्रेशर नहीं है. ये सुनते ही पूजा और ऋतिक खूब हंसने लगते है.

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद का साथ में वीडियो वायरल होते ही फैंस उनके डेटिंग का कयास लगा रहे है. वहीं फिल्मों की बात करें तो एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम कर रहे है. पिछली बार एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर फिल्म में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel