26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma Show में होने जा रही है इस नये कैरेक्टर की इंट्री, कपिल शर्मा से हैं कनेक्शन

द कपिल शर्मा शो में एक नया किरदार आने वाला हैं. शो में कपिल ‘छेदूलाल’ नाम के नये कैरेक्टर को लेकर आ रहे है. इस बारे में कॉमेडी किंग ने खुद खुलासा किया है.

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में दर्शकों को फुल ऑन हंसी का डोज देखने को मिलता हैं. कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो में एक नये किरदार की इंट्री होने वाली है. जी हां, कपिल ‘छेदूलाल’ नाम के नये कैरेक्टर को फैंस से जल्द मिलवाने वाले है. इसे कैरेक्टर को इनोवेटिव ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक के जरिए जीवंत किया जाएगा.

कपिल शर्मा शो का हर किरदार वैसे तो दर्शकों के बीच काफी फेमस है. अब शो में एक नया किरदार आने वाला है. इस बारे में कॉमेडी किंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, मैं स्नैपचैट के साथ हाथ मिलाने और अपने दर्शकों के लिए ‘छेदूलाल’ पेश करने के अवसर पर उत्साहित हूं. मैं एक स्नैपचैट उपयोगकर्ता रहा हूं और इसके द्वारा इंट्रोड्यूस किए जाने वाले अलग-अलग एआर-लेंस का आनंद लिया है.

आगे इस बारे में कपिल शर्मा ने कहा कि, ऐप के फन एलिमेंट और लेंस ने मुझे आसानी से आकर्षित कर लिया, इसलिए मैंने सोचा कि मेरे शो से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि मैं अपने मेहमानों, दर्शकों और स्नैप यूजर्स के लिए अपने मनोरंजन को प्रदर्शित कर सकूं.”

Also Read: Kapil Sharma Show: सोनू निगम ने एक्टिंग ना करने के पीछे बताई ये वजह, कीकू शारदा ने कंगना को लेकर कह दी ये बात

कपि शर्मा ने ये भी बताया कि, एआर की तर्ज पर कई और कैरेक्टर को पेश करने की भी योजना बनाई है. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि यह कई एआर कैरेक्टर में से पहला है जिसे मैं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पेश करूंगा.

बता दें कि कपिल शर्मा टीम में इस बारे रोशेल राव और सुदेश लहरी की इंट्री हुई है. शो के पिछले एपिसोड में शान, सोनू निगम, हरिहरन और तलत अजीज सिंगर, ऐश किंग और समीर खान आए थे. इस दौरान कपिल ने उनके साथ खूब सारी मस्ती की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel