26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karan Johar Birthday: करण जौहर के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, इस पॉपुलर एक्टर ने फिल्म बनाने की दी थी सलाह

करण जौहर को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. आज डायरेक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में...

ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर करण जौहर आज 52 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह पिछले 26 साल से काम कर रहे हैं. इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. फिल्ममेकर ग्लैमर वर्ल्ड के सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक हैं. करण जौहर का जन्म फिल्म प्रोडयूसर यश जौहर और हीरू जौहर के घर 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था. करण ने एच आर कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. बता दें कि करण एक मशहूर फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ स्क्रीनराइटर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं, जिन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. आइए जानते है इनके बारे में कुछ अनकही बातें.

टीवी सीरियल से की शुरूआत

सभी करण को फिल्मों के लिए जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि साल 1989 में करण ने टीवी सीरियल ‘श्रीकांत’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. ये सीरियल दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. करण के पिता चाहते थे कि वे एक्टर बने लेकिन उन्होंने डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री ली थी. वो 1995 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसी फिल्म में काम करते वक्त शाहरूख ने उन्हें अपनी खुद की फिल्में बनाने की सलाह दी थी.

Read Also- कॉमेडी शो में मजाक उड़ाए जाने पर भड़के करण जौहर, बोले- 25 साल से इंडस्ट्री…

Read Also- करण जौहर ने बॉलीवुड की भेड़ चाल पर कसा तंज, कहा- बॉक्स ऑफिस है, इंस्टाग्राम रील नहीं…

Read Also- जब दीपिका पादुकोण इस वजह से करण जौहर को मारना चाहती थी जोरदार थप्पड़, प्रियंका चोपड़ा ने भी किया था सपोर्ट

एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं करण जौहर

इसके बाद उन्होंने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान खान जैसे सितारे थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म ने फिल्मफेयर में सात अवॉर्ड्स जीते थे. इस मूवी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. करण ने जब फिल्में बनाना शुरू किया था तो उन्हें ‘K’ अक्षर से बेहद प्यार था. वो अपनी हर फिल्म का नाम ‘के’ से रखते थे जैसे ‘कभी खुशी कभी गम,’ ‘कभी अलविदा न कहना’, इन फिल्मों ने भी बाक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, लेकिन जब करण जौहर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ देखी तो उन्होंने इस अक्षर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया. इस फिल्म में न्यूमरोलॉजी को क्रिटिसाइज किया गया था. करण की हिट फिल्मों में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘माय नेम इज खान’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘शेरशाह’, ‘दोस्ताना’, ‘अग्निपथ’, ‘राजी’ शामिल है.

इन स्टार्स के लिए हैं गॉडफादर

करण जौहर बॉलीवुड के कई स्टारकिड को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं. इसलिए तो उन्हें गॉडफादर भी कहा जाता है. उन्होंने कई लोगों को बतौर मेन लीड लॉन्च किया है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का है. इसके अलावा करण ने वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर शशांक खैतान, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, डायरेक्टर शकुन बत्रा, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स को भी मौका दिया हैं. डायरेक्टर का शो कॉफी विद करण भी काफी पॉपुलर है. इसे फैंस काफी चटकारे लेकर देखते हैं.

Read Also- Student Of The Year 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, करण जौहर नहीं बल्कि ये डायरेक्टर करेंगी डायरेक्ट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel