21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उफ्फ! इन आंखों की मस्ती… Malaika Arora के इस तसवीर को देख बोले Karan Johar

Malaika Arora ने अपनी एक तसवीर शेयर की है, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को उनका ये अदांज काफी पसंद आ रहा है.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. इस समय कोरोना वायरस के कारण मलाइका अपना सारा समय अपने परिवार के साथ बिता रही है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को उनका ये अदांज काफी पसंद आ रहा है.

Also Read: 21 दिन लॉकडाउन: किस सेलिब्रिटी ने कैसे काटे 21 दिन, देखें Photos

मलाइका अरोड़ा ने एक सेल्फी अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें उनका क्लोजअप लुक नजर आ रहा. मलाइका ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा, अपने परिवार और दोस्तों को याद कर रही हूं. आप सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें. इस तसवीर में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.

View this post on Instagram

Missing -my-family-friends-face #stayhome#staysafe

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

उनकी इस तसवीर पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड के मशहूर निर्माता- निर्देशक करण जौहर ने कमेंट में लिखा, “उफ इन आंखों की मस्ती के…” , इसके अलावा एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा, अभिनेता डीनो मौर्या ने भी कमेंट किये है. बहुत से फैंस से तस्वीर पर कमेंट करके मलाइका की सुंदरता की खूब तारीफ की है.

इससे पहले मलाइका ने अर्जुन कपूर के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाया था. मलाइका के हाथ की इस डिश को खाकर अर्जुन ने उनकी तारीफ भी की. अर्जुन ने डिश की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, Her.

कुछ दिनों पहले ही मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बैठकर कुछ सोच रही थीं. मलाइका की इस फोटो पर अर्जुन ने कमेंट किया, सोच रही हैं कि अब कहां सोना है.

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा के कई वीडियो इस दौरान वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो कुकिंग करती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका ने हाल ही में घर पर रहते हुए बेसन के लड्डू बनाए थे. जिसके बाद उन्होंने केरल की फेमस डिश पनियारम भी बनाया था. मलाइका की कुकिंग देख उनके फैन्स उनसे खूब इम्प्रेस हो रहे हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel