22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 2 के टाइटल ट्रैक पर कार्तिक आर्यन के फैंस ने किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल वीडियो

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाक मचा रही है. अब थियेटर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक के फैंस टाइटल ट्रैक पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन-दिनों अपनी फिल्म भूल-भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फिल्म में रुह बाबा की एक्टिंग का हर कोई फैन बन गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. कार्तिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अब कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके फैंस धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

कार्तिक के फैंस ने किया डांस

दरअसल कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दो फीमेक फैंस को थियेटर में कार्तिक की फिल्म भूल भूलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर डांस करते देखा जा सकता है. वो कार्तिक के साथ डांस स्टेप को मैच करते हुए डांस कर रही है. एक्टर इस वीडियो को देखकर क्रेजी हो रहे हैं. एक्टर ने इस डांस की तारीफ करते हुए लिखा, “किल्ड इट.” उन्होंने डांस का एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लव यू दोस्तों.”


कार्तिक ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें युगांडा के बच्चे- ट्रिपल गेट्टो किड्स नामक कुछ लोग भूल-भूलैया 2 के गाने पर जिग-जैग स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने भी उनके स्टेप पर परफॉर्म किया था.

Also Read: Kartik Aaryan बॉलीवुड की इस हसीना को कर रहे हैं डेट, एक्टर ने शादी-बच्चों की प्लानिंग को लेकर कही ये बात
भूल भुलैया 2 ने की इतनी कमाई

भूल भुलैया 2 ने रिलीज के छह दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन की 14.11 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनर बन गई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म को अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी. फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी हैं,

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel