22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: कार्तिक आर्यन ने Pyaar Ka Punchnama स्टाइल में दी स्पीच, कहा- Corona Stop Karo Na

kartik aryan speech- कोरोना वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने तरीके से लोगों और फैंस को कोरोना वायरस से बचने के लिए कई उपाय बता रही है. अब कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है.

Kartik Aaryan monologue on Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया और देश खौफ में है. इससे बचने के लिए बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने तरीके से लोगों और फैंस को कोरोना वायरस से बचने के लिए कई उपाय बता रही है. अब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोरोना से बचने के लिए लोगों को कह रहे है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिनट चौबीस सेकेंड का एक विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के गर्लफ्रेंड वाले डायलॉग की तरह देश के उन लोगों को समझा रहे हैं जो अभी भी घर से बाहर निकल रहे हैं.

View this post on Instagram

My Appeal in my Style Social Distancing is the only solution, yet 🙏🏽

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक ने इस वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा हमें इटली जैसी गलती नहीं करनी है. सब पर एक साथ आई है मुसीबत, सबको मिलकर हराना होगा.

वहीं, गुरूवार को पीएम मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए सभी से अपील की है कि कुछ दिनों तक घर से बाहर ना निकलें. वैश्विक महामारी हो चुकी है. इससे पूरा विश्व परेशान है. उन्होंने रविवार के दिन यानी 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ का आह्वान किया है. पीएम मोदी के इस अपील की सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी का पूरा सपोर्ट किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अजय देवगण, संजय दत्त जैसे स्टार्स शामिल हैं.

बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बीते बुधवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. इसके साथ ही WHO ने सेफ हैंड चैलेंज कैंपेन शुरू किया. जिसके तहत सेलिब्रेटी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, रिद्धिमा कपूर, वत्सल सेठ, सचिन तेंदुलकर, स्मृति ईरानी, एकता कपूर और मौनी रॉय ने सेफ हैंड चैलेंज लिया है. सेफ हैंड चैलेंज में सेलिब्रिटी बता रहे हैं कि इस वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए अपना हाथ किस तरह से धोते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पायी. वहीं, अब कार्तिक आर्यन फिल्म ‘भुल भूलैया 2’ में कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज होगी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel