24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Katha Ankahee में वियान के शो छोड़ने पर कथा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक अभिनेता के रूप में जब…

कथा अनकही ने हाल ही में 8 महीने का लीप लिया और एक नई कहानी लेकर आई. हालांकि कथा और वियान की कहानी बरकरार है, शो में नए किरदार और ट्रैक जोड़े गए हैं.

सीरियल “कथा अनकही” इन-दिनों अपने लीप को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में कई नई एंट्री भी होने वाली है, जिसके बाद कथा की जिंदगी में कई बदलाव आएंगे. अब शो की मेन लीड अदिति शर्मा ने कहानी में हाल ही में आए 8 महीने के लीप पर बात की है. साथ ही बताया कि फैंस उन्हें किस-किस तरह के मैसेज करते हैं. एक्ट्रेस ने फैंस से नए ट्रैक के प्रति नापसंदगी व्यक्त करने वाले मैसेज को लेकर भी बात की, लेकिन उन्होंने उनसे धैर्य रखने और देखने का आग्रह किया कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है. अदिति ने शो का हिस्सा बनने के लिए अपना आभार व्यक्त किया.

अदिति शर्मा ने फैंस को लीप की स्टोरी पसंद नहीं आने पर की बात

फैंस को लीप के बाद का ट्रैक पसंद नहीं आने पर अदिति शर्मा ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, सभी का प्यार पाना अद्भुत था. मुझे लगता है कि यह उस ट्रैक पर निर्भर करता है, जिस पर चल रहा है. मैं समझती हूं कि अभी बहुत से लोगों को ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है. मुझे और यूनिट के सभी लोगों को सीधे संदेश भेजना और कहना कि उन्हें शो और बाकी सब पसंद नहीं आ रहा है. मैं बस इतना कहूंगी कि यह आखिरकार एक टेलीविजन शो है, हम अभिनेता, लेखक के रूप में, हम सभी कथा अनकही के सार को बरकरार रखते हुए कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वे चाहेंगे कि ट्रैक के सामने आने के लिए थोड़ा और धैर्य रखें और देखें कि हमारे पास क्या है.

कथा अनकही का सार पाकिस्तानी शो के समान है

कथा अनकही जैसे सीरियल करने पर अदिति शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं यह शो कर रही हूं. हमारे पास एक अद्भुत निर्देशक और निर्माताओं ने हमारा बहुत सपोर्ट किया है. मेरे पास अद्भुत सह-कलाकार भी हैं. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. एक अभिनेता के रूप में जब आपको शो ऑफर की जाती है, तो आप यह नहीं कह सकते कि इसे कैसे बनाया जाए. एक दर्शक के रूप में, मुझे कथा अनकही पसंद है, इसका सार पाकिस्तानी शो के समान है. मुझे बहुत प्यार मिला है और यह शानदार लगता है. मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे यह शो मिला.

अदिति शर्मा बोलीं- हम टिपिकल ड्रामा नहीं करना चाहते

एक्ट्रेस ने कहा, लीप की बात करें तो इसके पीछे एक वजह है कि मेकर्स शो में नई ताजगी जोड़ना चाहते थे. हम टिपिकल ड्रामा नहीं करना चाहते, चलो कुछ और करते हैं. हम इसका प्रयास कर रहे हैं. देखते हैं दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. अदिति ने कहा, कथा अनकही की पहली प्राथमिकता, आरव है. कथा के साथ, जब उसका बच्चा किसी समस्या में होता है, तो वह अपने बेटे की जरूरतों से समझौता नहीं करेगी. एक मां हमेशा अपने बच्चे की जरूरतों को पहले रखती है, वह अपनी जरूरतों से समझौता करेगी, लेकिन यह सुनिश्चित करेगी कि उसके बच्चे को सर्वश्रेष्ठ मिले. कथा ने यह मान लिया है कि उसकी पहली प्राथमिकता किसी भी चीज़ से ऊपर आरव है.

Also Read: Katha Ankahee: लीप के बाद सीरियल छोड़ने पर वियान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई भी इंसान कभी भी एक…

कथा सीरियल में काम करना मेरे लिए सपना जैसा था

अदिति शर्मा ने कहा, कथा अनकही करते हुए मुझे लगा कि हम कुछ बहुत अच्छा बना रहे हैं. शुरुआत में, कुछ महीनों तक हमारे पास इतनी मजबूत कहानी थी. हमने इस विश्वास के साथ शुरुआत की है कि हमें नहीं पता कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन हमने जो योजना बनाई है, हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे. यहां तक ​​कि निर्माता और चैनल भी नई कहानी के साथ चलने में बेहद सहायक थे. मेरा मानना ​​है कि अगर आप कोई काम ईमानदारी से करेंगे तो लोग उसे हमेशा पसंद करेंगे.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel