21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Self Isolation में बर्तन धोते हुए Katrina Kaif का वीडियो VIRAL

Katrina Kaif का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बर्तन धो रही है. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं. कैटरीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बर्तन धो रही है. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है. कैटरीना का यह अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे है.

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम से यह वीडियो शेयर किया है. इसमें वो फैन्स को बता रही हैं कि हाउस हेल्प को कोरोना वायरस के दौरान छुट्टी दे दी है और अब वह खुद बर्तन साफ कर रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना बर्तन साफ करने का तरीका बताती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

🍽 +🧽=🙂🏠 really makes u appreciate all the help we have at home #socialdistancing #staysafe #helpoutathome

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

उनके इस वीडियो पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है. उनके तसवीर पर एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘मेरे घर में आपका स्वागत है. इसके अलावा एक्टर ने उन्हें कांताबेन 2.O भी बताया. वहीं, सुनील ग्रोवर ने भी कैटरीना कैफ के वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, ‘यह अंदाज बहुत क्रांतिकारी है.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दी गयी है. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में कटरीना अक्षय कुमार के साथ रीयूनाइट हुई हैं. फ़िल्म की अगली रिलीज़ डेट अभी कन्फर्म नहीं है. माना जा रहा है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद ही फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी सिनेमाघर फिलहाल 31 मार्च तक बंद कर दिये गये हैं.

बीते दिन उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे हैं. यह फोटो तीनों के वीडियो कॉल के दौरान की थी. इससे पहले एक्ट्रेस घर में ही एक्सरसाइज करते हुए और गिटार बजाते हुए भी नजर आई थीं.

बता दें कि कोरोना के चपेट में भारत में अब तक 498 लोग आ चुके हैं. इस बीमारी से 9 लोगों की मौत हो गयी है. देशभर में 30 राज्यों के 548 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं होने के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने अपने राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel