लाइव अपडेट
अनूपा ने इस सवाल का दिया सही जवाब, जारी है करोड़पति बनने का सफर
प्रश्न - किन राज्यों के साथ चंबल नदी मध्य प्रदेश की सीमा का निर्धारण करती है
सही जवाब - उत्तर प्रदेश-राजस्थान
अनूपा ने पार किया पहला पड़ाव, जीते 10,000 रुपये
प्रश्न - संथाल, मुंडा, उरांव और गोंड से सभी किसके नाम हैं
सही जवाब - जनजाती
हॉटसीट पर छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दास
केबीसी की हॉटसीट पर छत्तीसगढ़ की अनूपा दास पहुंच गई हैं. अनूपा 2007 से एक हिंदी माध्यम स्कूल में गणित, साइंस और फिजिक्स पढ़ाने वाली एक सरकारी स्कूल टीचर हैं. वह अपने छात्रों से प्यार करती हैं उन्हें पढ़ाना पसंद नहीं करती हैं.
प्रश्न गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से जुड़े सवाल में उलझी ओशिन, क्विट किया शो, जीते 25 लाख रुपये
प्रश्न - गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार, पृथ्वूी पर सबसे बड़ी सजीव वस्तु क्या है
सही जवाब- हनी मशरूम
ओशिन ने पार किया दूसरा पड़ाव, 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए इस प्रश्न का दिया सही जवाब
प्रश्न - किस शेफ ने फीड इंडिया अभियान को शुरू किया जिसके तहत कोविड 19 संकट के दौरान भारत कम से कम 125 शहरों में जरूरतमंद लोगों को राशन प्रदान किया गया है
सही जवाब - विकास खन्ना
वेब सीरीज का दिया गया सही जवाब
प्रश्न - वर्ष 2020 की वेब सीरीज पाताल लोक का सह निर्माण कि अभिनेत्री ने किया है
ही जवाब - अनुष्का शर्मा
इतिहास के प्रश्न को लेकर उलझी ओशिन, किया दूसरे लाइफलाइन का इस्तेमाल
प्रश्न - वाजिद अली शाह किस रियासत के अंतिम शासक थे
सही जवाब - अवध
40,000 हजार रूपये के लिए पूछा गया ओशिन से ये वीडियो प्रश्न, फ्लिप किया प्रश्न
प्रश्न - इस क्लिप को देखकर राजनेता को पहचानें
सही जवाब - सुखबीर सिंह बादल
अनूपा दास बनीं शो की तीसरी करोड़पति, प्रोमो आया सामने
अमिताभ बच्चन के इस शो की तीसरी करोड़पति भी महिला ही हैं. इससे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत चुकी हैं. अब छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास (Anupa Das) 1 करोड़ रुपए जीतकर इस शो की तीसरी एक करोड़पति बनने वाली हैं. शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है.
1 करोड़ रुपए से ये काम करेंगी अनूपा
प्रोमो वीडियो में अनूपा कहती नजर आ रही हैं कि, जीत हुए पैसों से वह अपनी मां का इलाज कराएंगी जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है. वो जीती हुई पूरी राशि का उपयोग मां के इलाज में करनेवाली हैं. वह चाहती हैं कि किसी भी तरह उनकी मां पूरी तरह ठीक हो जाएं. उनकी बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी बेहद भावुक होते नजर आ रहे हैं.
हॉटसीट पर भोपाल की ओशीन जौहरी
ओशिन भोपाल की रहने वाली हैं. इन्होंने नेश्नल लॉ यूनिवर्सिटी, भोुुपाल से बीए एलएलबी ऑनर्स परा किया है. ओशिन आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है
केबीसी प्ले अलॉन्ग के 23 नवंबर के विजेताओं की लिस्ट
रक्षित (वलसाड)
कमल कुमार (गुजरात)
शिवकुमार (झांसूी)
चेतना (छिंदवाडा़)
जयश्री(अहमदाबाद)
नागेश (पुणे)
भुपेंद्र (छत्तीसगढ़)
सुप्रिया (नई दिल्ली)
रश्मि अडवाणी (जयपुर)
पिंकी (जयपुर)
अनूपा दास बनीं शो की तीसरी करोड़पति, प्रोमो आया सामने
अमिताभ बच्चन के इस शो की तीसरी करोड़पति भी महिला ही हैं. इससे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत चुकी हैं. अब छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास (Anupa Das) 1 करोड़ रुपए जीतकर इस शो की तीसरी एक करोड़पति बनने वाली हैं. शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है.
Tweet