27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 13: 9 साल के अरुणोदय शर्मा ने कुछ यूं बन्द की अमिताभ बच्चन की बोलती, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अरुणोदय शर्मा नाम का एक बच्चा आने वाला हैं. ये बच्चा इतना बातूनी है कि उसकी बातें सुनकर अमिताभ बच्चन भी चुप हो गए. इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है.

Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) में इस बार हिमाचल प्रदेश से एक बच्चा आने वाला है. इस बच्चे का नाम अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) है. अरुणोदय की बातें सुनकर बिग बी भी चुप होने पर मजबूर हो जाते है.

अरुणोदय शर्मा की उम्र मात्र 9 साल हैं और वो स्टूडेंट स्पेशल वीक के दौरान कौन बनेगा करोड़पति में आने वाला है. जैसे ही वो अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठता है, उसकी बातें शुरु हो जाती है. वो बहुत ज्यादा बातूनी है और उसके पास हर सवाल का जवाब होता है. बिग बी भी उसकी बातें सुनकर चौंक जाते है.

सोनी टीवी ने अरुणोदय शर्मा का वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते है. आपको हम अरुणोदय बुलाए या. इसपर वो कहता है कि, सर आप कुछ भी बुलाए, हमें क्या फर्क पड़ता है. हम तो ये चाहते है कि आप हमें बुलाए तो कम से कम. फिर बिग बी कहते है, जल्दी से आपको खेल के नियम बता देता हूं. इसपर वो कहता है, जब आपके पास कुछ बोलने के लिए नहीं होता तो आप खेल के नियमों पर ही आते है. ये सुनकर एक्टर हंसने लगते है.

Also Read: KBC 13: 9 साल के इस बच्चे ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बोले- नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब, VIDEO

आगे इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, इनके सामने मुंह खोलना इससे बड़ी गलती किजिएगा मत. इसपर भी अरुणोदय कहते है आप अगर मुंह खोलिएगा नहीं तो ये शो कैसे चलेगा. ये सुनकर बिग बी कहते है हे भगवान और वो हंसने लगते है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इसे वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 9 साल के अरुणोदय शर्मा ने केबीसी के मंच पर अपनी बातों से एबी सर को भी चुप रहने पर मजबूर कर दिया. ये एपिसोड कल रात सोनी टीवी पर आएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel