26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaun Banega Crorepati 13: इस कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन का सिर चकराया, कहा- ऐ भाई कोई बचाएगा हमको

कौन बनेगा करोड़पति 13 में एक ऐसा कपल आने वाला है, जो एक दूसरे के बारे में शिकायत करना बन्द ही नहीं करते. उनकी शिकायतें सुनकर अमिताभ बच्चन अपना सिर पकड़ लेते है.

Kaun Banega Crorepati 13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 देश के अलग- अलग राज्यों से कंटेस्टेंट्स आते है. इस दौरान गेम के साथ ही बिग बी इनसे कई सारी बातें भी करते है. कभी हंसी -मजाक तो कभी कंटेस्टेंट्स की फरमाइश को भी एक्टर बखूबी पूरा करते है. अब एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट की बात सुनकर वो अपना माथा पकड़ लेते है.

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति 13 के अपकमिंग एप‍िसोड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने एक कपल एक दूसरे की शिकायत करते दिखे. वीडियो में एक आए कंटेस्टेंट और उनकी पत्नी ने एक दूसरे को लेकर इतनी शिकायतें की, जो सुनकर बिग बी का सिर चकरा गया.

वीडियो में अमिताभ ने कंटेस्टेंट की पत्नी से पूछा कि क्या आपके पति अभी भी रोमांटिक है. इसपर वो कहती है अब तो वो बिल्कुल समय नहीं देते. जिसके बाद कंटेस्टेंट कहते है, सर आप भी उनको बोल दीजिए कि आप भी जया मैम को टाइम नहीं देते. इसके बाद भी दोनों की शिकायतें खत्म नहीं होती.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 13: कृति सेनन ने घुटनों पर बैठकर अमिताभ बच्चन से किया अपने प्यार का इजहार, VIDEO VIRAL

अमिताभ बच्चन वीडियो में कहते है कि, ‘मेरी मैरिज काउंसलर की उपाध‍ि तय हो गई है.’ लेकिन इसके बाद भी कंटेस्टेंट की पत्नी कहती है उनकी शिकायत खत्म नहीं हुई. वीडियो के अंत में बिग बी कहते है- ऐ भाई कोई बचाएगा हमको. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वहीं, केबीसी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और राजकुमार राव आने वाले हैं. दोनों अपनी फिल्म हम दो हमारे दो का प्रमोशन करने के लिए आएंगे. इस दौरान एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ डांस भी करती है. बिग बी ने भी कृति सेनन के साथ डांस करते हुए तसवीरें पोस्ट की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel