लाइव अपडेट
कोटा को देशबंधु पांडे पहुंचे हॉटसीट पर, भारतीय रेलवे में हैं कार्यरत
केबीसी की हॉटसीट पर कोटा से देशबंधु पांडे पहुंच गए हैं. वो भारतीय रेलवे में कार्यालय अधीक्षक हैं.
आशीष सुवर्णा ने क्विट किया शो, जीते 6 लाख 40 हजार रुपये
संगीतकार जोड़ी नदीम श्रवण से जुड़े सवाल के जवाब पर आशीष सुवर्णा ने शो को क्विट किया. उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते
आशीष सुवर्णा ने दिया इस सवाल का सही जवाब
प्रश्न : फरवरी 2021 में किस शब्द को ऑक्सफोर्ड लैंग्वेज ने वर्ष 2020 का अपना हिंदी शब्द घोषित किया
सही जवाब : आत्मनिर्भरता
इस सवाल के लिए आशीष ने लिया फ्लिप दी क्वेश्चन की लाइफलाइन
प्रश्न : दिसंबर 2020 बॉक्सिंग विश्व कप, कोलोन, में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज कौन थे
सही जवाब : अमित पंघाल
आशीष ने पार किया खेल का दूसरा पड़ाव, सेल फोन से जुड़े इस सवाल पर लिया एक्सपर्ट एडवाइस
प्रश्न : दुनिया के पहले पोर्टेबल सेलफोन DynaTAC 8000X का आविष्कार किस कंपनी ने किया था
सही जवाब : मोटोरोला
सचिन तेंदुलकर के सन्यास भाषण से जुड़े इस प्रश्न का आशीष ने सही जवाब देकर जीते 80 हजार रुपये
प्रश्न : वानखेड़े में किसने अपने सन्यासके दौरान में ये शब्द कहे थे, My life, between 22 yards for 24 years, it is hard to believe that that wonderful journey has come to an end
सही जवाब : सचिन तेंदुलकर
ब्लैक फंगस से जुड़े सवाल का आशीष ने दिया सही जवाब
प्रश्न : म्यूकॉरायकोसिस रोग को हम किस नाम से बेहतर जानते हैं
सही जवाब : ब्लैक फंगस
राधे फिल्म के सवाल का सही जवाब देकर आशीष ने पार किया पहला पड़ाव, जीते 10 हजार रूपये
प्रश्न : राधे फिल्म का किस कोरियोग्रफर ने निर्देशन किया है
सही जवाब : प्रभुदेवा
सूर्य से जुड़े सवाल का सही जवाह देकर आशीष ने जीता 5 हजार रूपये
प्रश्न : सूर्य मुख्य रूप से किससे बना है
सही जवाब : सही जवाब गैस
हॉटसीट पर मुंबई के विश्लेषक आशीष सुवर्णा, कम उम्र में ही अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी
आशीष महाराष्ट्र के मुंबई से एक अंतरराष्ट्रीय (एमएनसी) कंपनी में विश्लेषक है. उन्होंने बी कॉम और सीए की पढ़ाई एक साथ पूरी की है. कम उम्र में ही अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी.
इस सवाल का निमिशा ने दिया गलत जवाब, 3 लाख 20 हजार रूपये जीतकर शो से हुईं बाहर
प्रश्न : चतुर्भुज मंदिर किस शहर में स्थित है, जहां पर शून्य के संख्यात्मक रूप में उकेरे गए दुनिया के सबसे पुराने शिलालेखों में से एक स्थित है
सही जवाब : ग्वालियर
एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन लेकर निमिशा ने जीता 3 लाख 20 हजार रुपये
प्रश्न : फरवरी 2021 में उत्तराखंड में किस ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे चमोली जिले में हिमस्खलन हुआ
सही जवाब : नंदा देवी