27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 13 में ‘जय-बसंती’ की जोड़ी लगाएंगे इंटरटेनमेंट का तड़का, गब्बर के डायलॉग जमाएंगे रंग

कौन बनेगा करोड़पति 13 में जल्द ही हॉटसीट पर हेमा माल‍िनी और डायरेक्टर रमेश सिप्पी नजर आएंगे. इस शुक्रवार जय और बसंती की जोड़ी ऑडियंस को शोले के पुराने दिनों की याद दिलाती नजर आएगी.

कौन बनेगा करोड़पति 13 टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. इस शो में हर शुक्रवार को कई फेमस पर्सनैलिटी नजर आते हैं. ऐसे में अब शुक्रवार फिल्म शोले के स्टार्स नजर आएंगे.

दरअसल इस बार केबीसी में हेमा माल‍िनी और डायरेक्टर रमेश सिप्पी नजर आएंगे. जय और बसंती की जोड़ी ऑडियंस को शोले के पुराने दिनों की याद दिलाती नजर आएगी.

सोनी चैनल की ओर से शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में हेमा और अमिताभ के साथ डायरेक्टर रमेश सिप्पी मौजूद हैं. वीड‍ियो में अमिताभ और हेमा गब्बर के डायलॉग को बोलते नजर आएं.

वीडियो में अमिताभ कहते हैं- ‘अरे ओ सांभा… कितने लोग थे’ वहीं हेमा कहती हैं- ‘जो डर गया… समझो मर गया’. इसके साथ हेमा ने फिल्म का थूकने वाला सीन भी रिक्रेएट किया. इनकी मस्ती देख ऑडियंस को खूब मजा आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि साल 1975 फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की ऐतिहास‍िक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में जय-वीरू और बसंती की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Also Read: KBC 13 की इस कंटेस्टेंट को होती है अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय से जलन, जानें मामला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel