26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 13 : हॉटसीट पर नजर आएंगे सोनू सूद और कपिल, अमिताभ बच्चन के साथ लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

'कौन बनेगा करोड़पति 13' शो में जल्द ही मस्ती का तड़का लगाने के लिए सोनू सूद और कपिल शर्मा नजर आने वाले हैं. दोनों हॉटसीट पर बिग बी के सवालों का जवाब देंगे. वहीं तीनों की जुगलबंदी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी.

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) टेलीविजन का सबसे चर्चित शो में से एक है. शो की तगड़ी फैंन फौलोइंग है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते है. वहीं शानदार शुक्रवार को अक्सर कोई न कोई सेलेब्रटी आते हैं. हाल ही में एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति सेनन शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अब आने वाले शानदार शुक्रवार एपिसोड में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नजर आएंगे.

वहीं दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. जहां सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की थी. वहीं कपिल शर्मा लोगों को हंसाते है. ऐसे में जब तीनों एक साथ बैठेंगे, तो यह देखना वाकई दर्शकों के लिए रोमांचकारी होगा. इस एपिसोड की शूटिंग की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Undefined
Kbc 13 : हॉटसीट पर नजर आएंगे सोनू सूद और कपिल, अमिताभ बच्चन के साथ लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का 3

फोटोज में सोनू सूद और कपिल दोनों ही बेहद हैंडसम लग रहे हैं. दोनों ने ही ब्लैक कलर का सूट पहन रखा है. वहीं बिग बी ने ब्लू कलर का सूट पहना है. इस तसवीर में कपिल के साथ-साथ द कपिल शर्मा शो की पूरी म्यूजिक टीम पहुंची है.

वहीं सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. उन्हें सुर्क्षित घर पहुंचाया था. सोनू ने ऑनलाइन भी कई लोगों की मदद की थी. तबी से सारे फैंस उन्हें अपना मसीहा मानते हैं. शो में इस शुक्रवार को कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी भी नजर आने वाले हैं.

Also Read: KBC 13 : दिवाली वीक में अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ शो में लगाएंगे चार चांद, अमिताभ बच्चन के साथ यूं करेंगे मस्ती

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel