22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 14: अपनी फोटो को पोस्ट करने से पहले आखिर क्यों इसे क्रॉप करते हैं अमिताभ बच्चन, वजह जानकर आएगी हंसी

कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन लगातार अपने मजेदार एपिसोड की वजह से दर्शकों का दिल जीत रहा है. हॉटसीट पर कंटेस्टेंट के साथ बैठकर बिग बी कई किस्से शेयर करते हैं अब उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह कोई फोटो पोस्ट करने से पहले इसे क्रॉप करते हैं.

Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत अजमाने आते है. कई कंटेस्टेंट्स अच्छी-खासी रकम जीतकर अपने घर ले जाते है. ऐसे में हॉटसीट पर सौरभ शेखर आए. प्रतियोगी ने इस दौरान बिग बी के सामने खुलासा किया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने केबीसी ऑनलाइन खेलते हुए कुछ लाख कमाए थे. ऐसे इसलिए क्योंकि उन्हें पैसे की आवश्यकता थी.

बिग बी ने शेयर किया मजेदार किस्सा

इसी दौरान अमिताभ बच्चन ध्यान से तस्वीरें क्रॉप करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा, जब भी वह सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो शेयर करते हैं, तो वह काफी सावधान हो जाते हैं और अपनी तसवीर को क्रॉप जरूर करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार फैंस उनसे बैकग्राउंड को लेकर कई तरह के सवाल पूछ लेते हैं. वह कहते हैं, ‘लोग पूछेंगे कि शीशा पीछे क्या कर रहा है? आप कहां बैठे हैं? इसलिए मैं ध्यान से अपनी फोटो काटता हूं और केवल उस चीज को पोस्ट करता हुं, जिसकी जरुरत हो.

सौरभ शेखर ने दिए प्रश्न के जवाब

सौरभ शेखर को हजार रुपये के लिए पहला सवाल यह था

इनमें से किस स्थान पर आपको रनवे मिलेगा?

A. पोर्ट

B. बस स्टैंड

C. रेलवे स्टेशन

D एयरपोर्ट

वह डी का सही उत्तर देता है.

इस प्रश्न के लिए यूज किया 50:50 लाइफलाइन

सौरभ शेखर ने 20 हजार के प्रश्न के लिए 50:50 का उपयोग करता है.

चीन से भारत में प्रवेश करने के बाद, बंगाल की खाड़ी से मिलने से पहले ब्रह्मपुत्र किस देश से होकर बहती है?

A. भूटान

B. बांग्लादेश

C. पाकिस्तान

D. नेपाल

वह विकल्प बी और डी के साथ छोड़ दिया जाता है. जिसके बाद उन्होंने सही जवाब दिया.

Also Read: IRCTC Tour Package: राम जन्मभूमि के साथ काशी और प्रयागराज घूमने का शानदार मौका, जानिए डिटेल्स
बिग बी को मां ने इस वजह से की थी पिटाई

हॉटसीट पर बैठकर सौरभ ने अपने बचपन की घटनाओं के बारे में कई मजेदार किस्से शेयर किए. उन्होंने कहा, जब एक मैच देखने के लिए बाहर निकलने की कोशिश करने के बाद उनके पिता उन्हें पीटा करते थे. बिग बी ने साझा किया कि वह उसी नाव पर नौकायन कर रहे हैं. वे कहते हैं, “एक बार मैं कंबल के नीचे जाकर रेडियो पर एक मैच सुनने की कोशिश कर रहा था और मेरी मां ने मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई हो गई.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel