लाइव अपडेट
3 नवंबर के घर बैठे बनें लखपति के विजेता
हर्ष प्रजापत ( जोधपुर)
पिंकी ज्वारानी (सतना)
सलमान अहमद सिद्दीकी (राजगढ़)
प्रभात महंता (असम)
शेखर पांडे (पुणे)
शोभा खेस (कोलकाता)
रश्मि गोयस (राजस्थान)
रुचा समदानी (महाराष्ट्र)
अभिजीत समदानी (महाराष्ट्र)
निधी उपाध्याय (जयपुर)
फुटबॉल से संबंधित इस प्रश्न का रेखा ने दिया सही जवाब
प्रश्न - सवाल फुटबॉल से संबंधित कौन का अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट है
सही जवाब -फीफा वर्ल्ड कप
रंगोली से संबंधित इस सवाल का दिया सही जवाब
प्रश्न - त्योहारों के दौरान रंगोली किसकी मदद से बनाई जाती है
सही जवाब -जवाब पीसा हुआ चावल
हॉट सीट पर दिल्ली की ऑटोचालक की बेटी रेखा रानी
रेखा दिल्ली के एक ऑटो रिख्शा चालक की बेटी हैं. वह पढ़ना चाहती हैं, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने एवं अपने परिवार के लिए कमा सके. रेखा ने एम ए (ऑनर्स) हिंदी के साथ साथ बी ए (ऑनर्स) हिंदी पूरी की है. उनके दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने उन्हें आई ए एस में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया. वह वर्तमान में आईएएस में यूपीएससी की परीक्षा दे रही हैं.
इस प्रश्न में उलझीं अर्पणा व्यास ने क्विट किया शो, जीते 12 लाख 50 हजार रूपये
प्रश्न - कौन से पूर्व केंद्रीय मंत्री कंप्यूटर इंजीनियर थे
सही जवाब - अजीत सिंह
12 लाख 50 हजार रूपये के लिए पूछे गए इस प्रश्न के लिए अर्पणा ने प्रयोग में लाए अपनी अंतिम लाइफ लाइन
प्रश्न - दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल कहां है
सही जवाब - ब्रुनेई
अर्पणा ने पार किया दूसरा सवाल, दिया इस सवाल का सही जवाब
प्रश्न - किस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेला है
सही जवाब - एमएस धौनी
एपीजे अब्दुम कलाम की आत्मकथा से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - किनकी आत्मकथा इस पंक्ति से शुरू होती है, मैं पूर्ववर्ती मद्रास राज्य के रामेश्वरम द्वीप शहर के एक मध्यम वर्गीय तमिल परिवार में पैदा हुआ
सही जवाब - एपीजे अब्दुल कलाम
अर्पणा ने किया पहली पड़ाव पार
प्रश्न - वागीश्वरी के नाम से किस देवी को जाना जाता है
सही जवाब - सरस्वती देवी
अर्पणा से पूछा गया चौथा प्रश्न
प्रश्न - कजरा लगा के गाना को किस गायक और गायिका ने गया है
सही जवाब - किशोर कुमार-लता मंगेश्कर
घर बैठे बने लखपति के 30 अक्टूबर के विजेताओं की लिस्ट
इंद्रमणी महाराणा (तालचर)
अविनाश सिंह चौहाण (अलवर)
किरण भारती (लखनऊ)
चंदन अग्रवाल (ओडिशा)
बिभूती कुमार सिकदर (दरभंगा)
अनिशा अग्रवाल (वसई)
रविशंकर( बंगलुरु)
बब्बू राम (दिल्ली)
दीपक समानी (भरुच)
हॉटसीट पर मध्यप्रदेश की अर्पणा व्यास
हॉटसीट पर मध्य प्रदेश की अपर्णा व्यास पहुंच गई हैं.
KBC Play Along के 2 नवंबर के विनर्स
उषा अरोड़ा (नई दिल्ली)
बाल मुकुंद प्रसाद (पश्चिम बंगाल)
प्रतीक कुमार साहू( हैदराबाद)
कफील अहमद (वाराणसी)
ललन कुमार (बिहार)
श्रद्धा (बंगलुरू)
शैलेंद्र (उत्तर प्रदेश)
अर्पित गुप्ता (नई दिल्ली)
अविनाश (यवतमाल)
सुरेखा(कर्नाटक)