लाइव अपडेट
हॉटसीट पर बिहार की रूबी सिंह, झारखंड से भी है खास कनेक्शन
बिहार के कटिहार की रहने वाली रूबी सिंह केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गई हैं. रूबी के पिता का स्थानंतरण के कारण झारखंड के धनबाद में उनका पालन पोषण हुआ. वो केबीसी से पैसे जीतकर अपने ससुराल वालों के लिए एक घर बनाना चाहती हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के 5 नवंबर के लखपति विजेताओं की लिस्ट
निशा सिंघल (कैथल)
करण कुंदनानी (बंगलुरू)
तजिंदर सिंह (जामनगर)
यश विजय सिंह (बंगलुरू)
आशु गुप्ता (करनाल)
मधु सक्सेना ( उत्तर प्रदेश)
राकेश कुमार झा ( बोका स्टिल सीटी)
हर्षित (वडोदरा)
प्रदीप वाघेला ( राजपुर)
डॉ अभिषेक (वसई)
गुंजन ने क्विट किया शो, इस सवाल में उलझीं
प्रश्न - मुंबई का नेविल हाउस किस कपड़ा कंपनी का मुख्यालय है
सही जवाब - बांबे डाइंग
गुंजन ने पार किया दूसरा पड़ाव, ये था सवाल
प्रश्न - किसने क भूखे ब्राह्मण के भेष में, अर्जुन और श्रीकृष्ण से कांडव वन को जलाने में मदद मांगी थी
सही जवाब - अग्निदेव
गुंजन ने पार किया पहला पडाव, जीते 10 हजार रुपये
सवाल : भारतीय वायु सेना री पायलट गुंजन सक्सेना, जिनके जीवन पर एक फिल्म बनी है, किस युद्ध में भाग लिया था
सही जवाब : कारगिल युद्ध 1999
हॉटसीट पर वाराणसी की गुंजन लता
पेशे से बैंकर गुंजन लता केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गई हैं. फिलहाल वो अहमदाबाद में रहती हैं. बैंक प्रबंधक के रूप में काम कर रहीं गुंजन कोरोना वायरस के दौर में एक बैंकर के रुप में काफी काम किए हैं,
इस सवाल पर उलझे हार्दिक, क्विट किया शो
सवाल : किस पनडुब्बी का नाम अरब सागर में पाई जाने वाली एक प्रकार की मछली से प्रेरित है, जिसे 2019 में भारतीय सेना में शामिल किया गया है
सही जवाब : आईएनएस खंडेरी
KBC Play Along के 3 नवंबर के विनर्स
हर्ष प्रजापत ( जोधपुर)
पिंकी ज्वारानी (सतना)
सलमान अहमद सिद्दीकी (राजगढ़)
प्रभात महंता (असम)
शेखर पांडे (पुणे)
शोभा खेस (कोलकाता)
रश्मि गोयस (राजस्थान)
रुचा समदानी (महाराष्ट्र)
अभिजीत समदानी (महाराष्ट्र)
निधी उपाध्याय (जयपुर)
नाजिया नसीन बनीं केबीसी सीजन 12 की पहली करोड़पति
कंटेस्टेंट नाजिया नसीम (Nazia Nasim) इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं. केबीसी के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि नाजिया ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन खुद ऐलान कर रहे हैं कि नाजिया ने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. बता दें कि नाजिया नसीम के करोड़पति बनने वाला एपिसोड 11 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा.
KBC Play Along : कौन बनेगा करोड़पति बना रहा है घर बैठे लखपति, ऐसे खेलें केबीसी प्ले अलॉन्ग, यहां देखें 5 नवंबर के विनर्स की लिस्ट
बिग बी के साथ हॉट सीट पर बिजनेसमैन हार्दिक पाटिल
बिग बी के साथ हॉट सीट पर मुंबई के बिजनेसमैन हार्दिक पाटिल पहुंच गए है. हार्दिक से मिलते ही अमिताभ बच्चन ने उनसे उनकी उम्र पूछ डाली, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो 24 साल के है. उन्हें डांस का बेहद शौक है.
केबीसी प्ले अलॉन्ग 4 नवंबर के विजेता
राजश्री महेंद्र जैन (महाराष्ट्र)
मधुरिमा सक्सेना (गुरुग्राम)
कृष कुमार (पुणे)
शेलेंद्र कुमार (बिहार)
विश्व गुप्ता (सोलन)
नीरज प्रजापति (चतरा)
गौतम कुमार ( मुज्जफरपुर)
विवेक त्रिवेदी (उत्तर प्रदेश
गौरव कुमार (अलवर)
मुकेश कुमार (अहमदाबाद)