23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon Last Episode: ऑफएयर हो रहा है सुम्बुल तौकीर का शो, इस दिन ऑनएयर होगा आखिरी एपिसोड

Kavya-Ek Jazbaa, Ek Junoon Last Episode: सुम्बुल तौकीर का पॉपुलर सीरियल काव्या- एक जज्बा, एक जुनून का प्रीमियर पिछले साल सितंबर में सोनी टीवी पर हुआ था. शो में, सुम्बुल के साथ मिश्कत वर्मा मेन लीड के तौर पर नजर आए. हालांकि अब ये ऑफएयर होने वाला है. आइये जानते हैं आखिरी एपिसोड कब आएगा.

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon Last Episode: सुम्बुल तौकीर और मिश्कत वर्मा का शो काव्या- एक जज्बा, एक जुनून अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. फ्रेश जोड़ी सुम्बुल और मिश्कत की केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आ रही है. हालांकि बेहतरीन स्टारी लाइन होने के बावजूद अब ये सीरियल ऑफएयर होने जा रहा है. आइये जानते हैं आखिरी एपिसोड किस दिन प्रीमियर होगा.

किस दिन काव्या- एक जज्बा, एक जुनून का आएगा आखिरी एपिसोड

काव्या- एक जज्बा, एक जुनून का प्रीमियर 25 सितंबर, 2023 को हुआ था और तब से यह दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब एक साल बाद 27 सितंबर को आखिरी एपिसोड ऑन एयर होगा. पॉपुलर सीरियल में सुम्बुल तौकीर, मिश्कत वर्मा, मुदित नायर, गोविंद पांडे जैसे कलाकार मौजूद है. काव्या की भूमिका निभाने वाली सुम्बुल तौकीर ने शो के बंद होने की पुष्टि की थी.

सुम्बुल ने शेयर की थी कौन सी फोटोज

एक्ट्रेस ने सेट से आखिरी दिन की कई तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में उनके साथ टीम के लोग, निर्देशक और को-स्टार नजर आए. वहीं कैप्शन में लिखा था, “और…इट्स रैप.”इस शो को अपनी मनोरंजक कहानी और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के कारण दर्शकों का अपार प्यार मिला.

सुम्बुल तौकीर को इस सीरियल से मिली पॉपुलैरिटी

सुम्बुल तौकीर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. सीरियल इमली में मेन लीड निभाने के बाद सुम्बुल घर-घर पॉपुलर हो गई. दर्शकों को फहमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 18 में भाग लिया. यहां भी उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से सबका दिल जीता.

Also Read- Anupama: सुम्बुल तौकीर की को-स्टार लेगी सीरियल में एंट्री, अनुज- अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया तूफान

Also Read- Kavya Off Air: सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel