22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को बताया अपना फेवरेट गेम, बोले-इसे खेलने में कभी नंबर नहीं…

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में इन-दिनों नवरात्रि वीक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात की स्नेहा नायर को अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. इस दौरान बिग बी ने अपने फेवरेट गेम का खुलासा किया.

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 जब से शुरू हुआ है, तब से ही लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. यहां पर बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं और वह उनका जवाब देता है. कई एपिसोड में कंटेस्टेंट की संघर्ष की कहानी सुनकर एक्टर भाव-विभोर हो जाते है. इन-दिनों शो में नवरात्रि मनाई जा रही है. जिसमें नौ प्रतियोगी क्विज शो जीतने के लिए शो में आए. ताजा एपिसोड में गुजरात की स्नेहा नायर को अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला.

बिग बी ने स्नेहा से पूछा ये सवाल

प्रतियोगी स्नेहा को दर्शकों से मिलवाने के बाद अमिताभ बच्चन ने खेल शुरू किया और पहला सवाल 1000 रुपये में पूछा. काम पर इनमें से कौन मातृत्व, बीमार और अर्जित जैसे प्रकारों में आ सकता है?

  • दिन का खाना

  • वेतन

  • सोना

  • पत्तियां

प्रश्न पढ़ने के बाद प्रतियोगी स्नेहा ने अमिताभ बच्चन से विकल्प डी लॉक करने को कहा और 100 रुपये जीत लिए. अमिताभ बच्चन ने स्नेहा से पूछा कि वह आजकल क्या कर रही है,. जिसपर स्नेहा कहती है, “सर आजकल मैं एक भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में काम कर रही हूं, जो अंतरिक्ष विभाग की इकाई है. अमिताभ बच्चन ने उनके काम की सराहना की और दर्शकों के साथ-साथ उन्हें बधाई दी. बाद में अमिताभ बच्चन अगला सवाल 2000 रुपये में पूछते हैं और वह सही जवाब देती है और 2000 रुपये जीत जाती है.

Also Read: KBC 14: बिग बी ने इस कंटेस्टेंट के पिता के सामने जोड़े हाथ, वजह ऐसी है जिसे आप जानकर हो जाएंगे इम्प्रेस
बिग बी को पसंद है ये खेल

इसके अलावा, अमिताभ बच्चन ने स्नेहा से पूछा कि क्या वह कोई खेल खेलती है. जिसपर स्नेहा ने जवाब दिया, “हां सर मैं बहुत सारे खेल खेलती हूं, लेकिन विशेष रूप से मैं कार्यालय में खेलती हूं. केवल खेल को टेनिकोइट कहा जाता है और बैडमिंटन एक ऐसा खेल है, जहां आपके पास रबर से बनी एक अंगूठी होती है और कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट से थोड़ा छोटा है और नियम काफी समान हैं और यह ज्यादातर दक्षिण भारत में खेला जाता है. स्नेहा ने कहा, “सर मैंने सुना है कि टेनिस आपका पसंदीदा खेल है और इसके अलावा क्या आपको कोई अन्य खेल पसंद है, जो आप बचपन में ज्यादातर खेला करते थे.” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “भारत में ऐसा कौन ऐसा है जो क्रिकेट नहीं खेला हो और हमारे स्कूल में बचपन में हम सब खेल खेलते हैं वे और कहीं भी हम अब नंबर नहीं मिला. अभी खेलने की बात मत किजिये वर्ना सब जीरो होगा हमारा.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel