23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 14: दिवाली पर अमिताभ बच्चन ने किया था खतरनाक काम, कंटेस्टेंट को बताया- अनार उठाया और और वो…

कौन बनेगा करोड़पति 14 में दिवाली स्पेशल वीक चल रहा है. इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दिवाली से जुड़ा एक किस्सा बताया, जिसमें उनका हाथ जल गया था. बता दें कि केबीसी इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है.

Kaun Banega crorepati 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega crorepati 14) लगातार लोगों का एंटरटेन कर रहा है. केबीसी में हॉटसीट पर बैठे शख्स के साथ अक्सर बिग बी अपने ऐसे राज शेयर करते है, जिसे कोई नहीं जानता. लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने दिवाली से जुड़ी याद को दर्शकों को बताया.

बिग बी ने खोला ये राज

कौन बनेगा करोड़पति 14 में दिवाली स्पेशल वीक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में डॉ रोहित गुप्ता हॉटसीट पर बैठे दिखे. बिग बी उनके गेम से काफी प्रभावित हुए. रोहित ने बिग बी से कई सारी बातें की. रोहित उनसे पूछते है, हमने सुना है आप पटाखों के बड़े शौकीन हैं? इसपर एक्टर कहते है, सर कई बार गलती भी हो जाती है पटाखे की वजह से. एक बार हमारे साथ भी हो गया था.

अनार उठाया और और वो…

आगे अमिताभ बच्चन कहते हैं, एक बार हमने देखा कि एक जन अनार को हाथ में लिए चला रहा है, देखने में बहुत सुंदर लग रहा था. देखा कि दोनों हाथ में एक-एक अनार लिए घूम रहा है. हमने कहा हम भी करेंगे. अनार उठाया और और वो फट गया. तो मेरा पूरा हाथ जल गया. आगे बिग बी लोगों को सलाह देते है कि, पटाखों से बहुत संभलकर खेलें और जहां भी खेलें वहां पर अग्निशमन यंत्र, पानी की बाल्टी आदि जरूर रखें.

Also Read: KBC 14: कॉलेज की लड़कियों को देखने के लिए बिग बी करते थे ये मुश्किल काम, जानिए ये मजेदार किस्सा

कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने अपने हॉस्टल डेज के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, हमारा जो सिस्टर स्कूल था, वो बगल वाली पहाड़ी में था. दोनों स्कूल के बीच में एक खाई थी. वो खाई पार करके हम उस गर्ल्स कॉलेज में इधर-उधर देखा करते थे कि अपनी वाली कहां हैं भईया.’ वहीं, फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel