23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land Rover Defender: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खरीदी लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी, देखें VIDEO

खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी लाल एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने भोजपुरी की 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, बॉलीवुड मूवी में भी नजर आ चुके हैं.

रांची : भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार, गायक और मॉडल खेसारी लाल यादव इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसका कारण उनकी नई फिल्म या गाना नहीं है, बल्कि उन्होंने वे टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की 2.30 करोड़ रुपये वाली लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी खरीदने की वजह से चर्चा में हैं. भोजपुरी के अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा किया है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में खेसारी लाल यादव अपने घरवालों के साथ नजर आ रहे हैं. पंडित नई गाड़ी की पूजा करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खेसारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर पूजा कर रहे हैं. इस वीडियो में परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए भोजपुरी स्टार ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सबके प्यार से बढ़कर तो कुछ नहीं है मेरे लिए और आज कार भी आप लोगों की वजह से है. आप सभी का शुक्रिया.

खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न है

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी लाल एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने भोजपुरी की 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, बॉलीवुड मूवी में भी नजर आ चुके हैं. हिंदी के अलावा उन्होंने अवधि और हरियाणवी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा तो रहे ही हैं.

Undefined
Land rover defender: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खरीदी लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी, देखें video 4
लैंड रोवर डिफेंडर प्राइस (Land Rover Defender Price)

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की लैंड रोवर डिफेंडर की प्राइस 93.55 लाख से शुरू होकर 2.30 करोड़ तक जाती है. लैंड रोवर डिफेंडर कुल 30 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें डिफेंडर का बेस मॉडल 2.0 110 एसई है और टॉप वेरिएंट लैंड रोवर डिफेंडर 5.0 110 carpathian की प्राइस 2.30 करोड़ रुपये है.

इंजन स्पेसिफिकेशन (Land Rover Defender Specification)

डिफेंडर में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इसमें ज्यादा क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन भी दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 400 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसका 3.0-लीटर डीजल इंजन बिना माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के 300 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दिए गए सभी इंजन टर्बोचार्ज्ड हैं और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं.

Also Read: Bhojpuri Kanwar Song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा – आंसू गंगा जल भइल… लैंड रोवर डिफेंडर कार की लेटेस्ट अपडेट

प्राइस: लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 91.80 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

  • वेरिएंट्स: यह कार दो बॉडी स्टाइल 90 और 110 में उपलब्ध है.

  • फीचर: इसमें नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • सेफ्टी फीचर: पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

  • कंपेरिजन: इसका मुकाबला जीप रैंगलर से है.

Undefined
Land rover defender: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खरीदी लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी, देखें video 5
KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel