25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब पापा के साथ मिलकर Kiara Advani ने शादी में किया जमकर डांस, वायरल हो रहा VIDEO

Kiara Advani का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा अपनी दोस्त की शादी में जमकर डांस कर रही हैं.

Kiara Advani Dance Video Viral On Social Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा अपनी दोस्त की शादी में जमकर डांस कर रही हैं. इस डांस में उनका साथ उनके पापा भी दे रहे है. इस डांस में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है. दोनों खूब मस्ती में डांस कर रहे है. फैंस को कियारा का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

Also Read: Kartik Aaryan को पसंद नहीं आया खाना, तो बहन को फेंका बालकनी से बाहर, देखें VIDEO

दरअसल, कियारा का यह वीडियो लॉकडाउन से पहले का है, जिसमें वो नाचती दिख रही है. इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अपने पापा के साथ कियारा ने सॉन्ग क्यूटीपाई’ पर जमकर डांस किया. वहीं, कियारा उनके पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कियारा के इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Kiara Advani with her father at a friend's wedding is just killing it 🆒🆒🆒 @kiaraaliaadvani #kiaraadvani #fatherdaughter #weddingday #weddingdance #fatherdaughterdance #daughters #girls #bollywood #allbollywoodvideos #blues #weddingoutfit #motherdaughter #bollywoodactress #bollywoodsongs #cutiepie #indianmemes #preeti #shahidkapoor #priyankachopra #weddingdress #destination #hindiquotes #bollywoodhot #varundhawan #saraalikhan #bhoolbhulaiyaa2 #katrinakaif #choreography #fathers #indiangirl

A post shared by Bollywood Videos (@allbollywoodvideos) on

हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक में तले बनी फिल्म ‘गिल्टी’ में कियारा आडवाणी नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. यह कियारा आडवाणी का दूसरा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल प्रोजेक्ट है. इससे पहले वह ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आ चुकी हैं. उससे पहले उन्होंने करीना और अक्षय के साथ मिलकर ‘गुड न्यूज’ से धमाल मचा दिया था.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2′ के अलावा वे अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी साथ दिखेंगी, जो 2020 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म ‘भारत अने नेनू’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel