27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koffee With Karan 7:रणबीर कपूर के प्रपोजल से लेकर आलिया भट्ट की एंजेगमेंट रिंग तक, Alia ने किये ये खुलासे

Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण 7' में आलिया भट्ट ने कई खुलासे किए. आलिया ने बताया कि उन्हें शादी के लिए रणबीर कपूर ने कैसे प्रपोज किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी एंगेजमेंट रिंग का मतलब भी बताया.

Koffee With Karan 7: सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. शो का पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. इस दौरान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शो में नजर आए. दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए. आलिया ने बताया कि उन्हें रणबीर कपूर ने कैसे प्रपोज किया. साथ ही उनके एंगेजमेंट रिंग का मतलब क्या है.

‘कॉफी विद करण 7’

शो ‘कॉफी विद करण 7’ में आलिया भट्ट ने खुलासा किया उन्हें रणबीर कपूर ने मासाई मारा नेशनल पार्क में जंगल के बीच बेहद खास तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस प्रपोजल की उम्मीद नहीं कर रही थी. आलिया ने बताया, उन्होंने किसी को नहीं बताया था ये औऱ वो रिंग लेकर आए थे. इतनी ही नहीं इस खास पल को कैप्चर करने के लिए वो फोटग्राफर को भी लेकर आए थे.


आलिया भट्ट की एंगेजमेंट रिंग

करण जौहर ने आलिया भट्ट से उनके एंगेजमेंट रिंग को लेकर पूछा. आलिया ने बताया कि ये रिंग उनके लिए खास है, इसलिए नहीं कि यह एक खूबसूरत हीरा है बल्कि इसलिए कि इसपर ‘मिसेज हिप्स्टर’ लिखा हुआ है. ये हमारे रिलेशनशिप को बताता है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है. ‘मिसेज हिप्स्टर’ का हर अक्षर का अर्थ कुछ ऐसा है, जिसे मैं शेयर नहीं कर सकती.

Also Read: Neetu Kapoor Birthday: आलिया भट्ट ने सासू मां नीतू कपूर को अलग अंदाज में किया बर्थडे विश, जानिए क्या लिखा
मां बनने वाली है आलिया भट्ट

गौरतलब है कि जैसे ही आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने के बाद अपनी इंस्टाग्राम डीपी बदल ली थी. इस तसवीर में कपल एक साथ खड़े दिखे थे. आलिया प्यार से ऱणबीर का चेहरा पकड़े हुए है और उनकी आंखे बन्द है. एक्टर के हाथ में एक रिंग बॉक्स दिख भी दिखा था.

नीतू कपूर का आज है बर्थडे

वहीं, आज नीतू कपूर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने उनके साथ तसवीर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने लिखा, सबसे खूबसूरत सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. मेरी सास/दोस्त/जल्द ही दादी मां बनने वाली हैं..आपका बहुत-बहुत प्यार!!!”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel